जेलों में सजा काट रहे कैदी नहीं डाल सकेंगे वोट
अलवरPublished: Nov 08, 2023 01:21:35 am
चुनाव आयोग की गाइड लाइन और सलाखों की बंदिशों के चलते ये बंदी विधानसभा चुनाव में इस बार चुनाव में वोट नहीं डाल पाएंगे।


जेलों में सजा काट रहे कैदी नहीं डाल सकेंगे वोट
अलवर. जेलों में अपराधी अपने अपराध की सजा भुगत रहे हैं, लेकिन इस अपराध के कारण वे इस विधानसभा चुनाव में वोट का अधिकार भी गंवा चुके हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 में प्रदेश की जेलों में बंद हजारों अपराधी अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। अलवर जिले की बात करें तो अलवर सेंट्रल जेल में औसतन 850 से 900 बंदी रहते हैं। फिलहाल यहां 866 सजायाफ्ता और विचाराधीन बंदी हैं। इसके अलावा बहरोड़ उप कारागार में 85 और किशनगढ़बास 166 बंदी हैं। चुनाव आयोग की गाइड लाइन और सलाखों की बंदिशों के चलते ये बंदी विधानसभा चुनाव में इस बार चुनाव में वोट नहीं डाल पाएंगे।
हर तरफ चुनावी तैयारियों का शोर : विधानसभा चुनाव-2023 की तैयारियां परवान पर हैं। राजनीतिक दलों के प्रत्याशी वोटरों को रिझाने में लगे हैं। निर्वाचन विभाग भी ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने के प्रयास में लगा है। मतदाताओं से मतदान के लिए लगातार अपील भी की जा रही है।