scriptलॉक डाउन के चलते बंद हैं निजी स्कूल, अब बच्चों के Result और पढ़ाई को लेकर आई बड़ी खबर | Private Schools Results During Lock Down | Patrika News

लॉक डाउन के चलते बंद हैं निजी स्कूल, अब बच्चों के Result और पढ़ाई को लेकर आई बड़ी खबर

locationअलवरPublished: Mar 28, 2020 07:23:26 pm

Submitted by:

Lubhavan

लॉक डाउन के चलते बंद हैं निजी स्कूल, अब बच्चों के Result और पढ़ाई को लेकर आई बड़ी खबर

Private Schools Results During Lock Down

लॉक डाउन के चलते बंद हैं निजी स्कूल, अब बच्चों के Result और पढ़ाई को लेकर आई बड़ी खबर

अलवर. कोरोना वायरस संकट के चलते लॉक आउट कर दिया गया है और सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश चल रहा है। केन्द्रीय विद्यालयके शिक्षकों ने घर में बैठकर यह परिणाम तैयार किया है जिसे घोषित कर दिया है। अब इस तर्ज पर जिले के बहुत से गैर सरकारी स्कूल परिणाम जारी करने की तैयारी कर रहे हैं।
अभिभावकों का कहना है कि करीब एक माह तक बच्चों को घर में रखना मुश्किल है। इनका परीक्षा परिणाम घोषित हो जाता है तो ये अगली कक्षा के सिलेवस को घर में बैठकर अच्छी तरीके से पढ़ सकते हैं। अभिभावकों की इस समस्या को देखते हुए गैर सरकारी
स्कूल कक्षा आठवीं तक का परिणाम घोषित करने की तैयारी कर रहे हैं। कई स्कूलों ने अपने शिक्षकों के निर्देशन में बच्चों की आनलाइन पढ़ाई शुरू करवा दी है लेकिन यह ऑनलाइन शिक्षा अभी कक्षा आठवीं से बड़ी कक्षाओं के लिए है जिनमें बच्चे टॉपिक के हिसाब से समझ सकते हैं।
युवा शिक्षक मनीष जैन कहते हैं कि इस संकट की घड़ी में आप बच्चों के समय का सदुपयोग कर सकते हैं जिसमें अभिभावकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। इसके लिए आवश्यक है कि वे बच्चों को सिलेवस के हिसाब से ऑनलाइन शिक्षण यू ट्यूब से देखकर करा सकते हैं वहीं इसके लिए शिक्षक से मोबाइल पर भी जानकारी लेना उचित होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो