अलवरPublished: Mar 22, 2023 08:49:08 pm
Kamlesh Sharma
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) अलवर के क्वालिटी कंट्रोल कार्यालय के अधीक्षण अभियंता को छह लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
अलवर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) अलवर के क्वालिटी कंट्रोल कार्यालय के अधीक्षण अभियंता को छह लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अधीक्षण अभियंता ने ठेकेदार से उसके बकाया बिल पास करने और सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सम्बन्धी रिपोर्ट सही देने की एवज में रिश्वत मांगी थी। उल्लेखनीय है कि आरोपी अधीक्षण अभियंता के जयपुर िस्थत निवास पर भी एसीबी की टीम सर्च ऑपरेशन में लगी है।