script

अस्पताल की धर्मशाला में आरएसी का जमावड़ा, मरीजों के परिजन परेशान

locationअलवरPublished: Nov 22, 2019 01:48:08 am

अस्पताल की धर्मशाला में आरएसी का जमावड़ा, मरीजों के परिजन परेशान

अस्पताल की धर्मशाला में आरएसी का जमावड़ा, मरीजों के परिजन परेशान

अस्पताल की धर्मशाला में आरएसी का जमावड़ा, मरीजों के परिजन परेशान


बहरोड. रेफरल अस्पताल में करीब ५० लाख रुपए की लागत से बनी धर्मशाला में अब मरीजों के परिजन की जगह दो मंजिला भवन में आरएसी के जवान रह रहे है। अस्पताल में मरीजों के परिजनों के लिए विश्राम के लिए लाखों रुपए की लागत से धर्मशाला का निर्माण किया गया था। कुछ दिन बाद परिसर में नीचे का भवन पुलिस चौकी के लिए दे दिया था। जिसके बाद से ही यहां पर पहले पुलिसकर्मी रहते थे, सितम्बर माह में थाने पर हुई फायरिंग की घटना के बाद एक आरएसी की कम्पनी तैनात की थी। जो पहले तो सामुदायिक भवन में रुके हुए थे लेकिन शादी समारोह के कार्यक्रम होने के कारण वहां से हटाकर यहां पर शिफ्ट कर दिया। जिसके बाद से पूरी धर्मशाला में अब आरएसी के जवान रह रहे है। ऐसे में धर्मशाला की दूसरी मंजिल पर मरीजों के परिजनों के रुकने की जगह भी नहीं रही है। अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के परिजनों को अब अस्पताल परिसर में बने हुए मरीज वार्डो में ही रात बितानी पड़ रही है। और यहां सम्पूर्ण धर्मशाला में इनका ही सामान रखा हुआ है। अस्पताल प्रभारी डॉ. सुरेश यादव ने बताया कि पुलिस चौकी के लिए पुलिस प्रशासन को प्रथम मंजिल दी गई थी।लेकिन अब सम्पूर्ण धर्मशाला में आरएससी ठहरी हुई हैं। जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों के परिजनों को मरीजों के साथ ही रुकना पड़ रहा है। मरीजों के साथ परिजनों के रुकने से उनके भी बीमार होने का खतरा बना रहता है। वहीं पुलिस द्वारा जो वाहन पकड़े जाते है उन्हें भी अस्पताल परिसर में ही खड़ा किया जा रहा है। जिससे यहां पर अव्यवस्थाएं बनी हुई है। पुलिस प्रशासन ने धर्मशाला की प्रथम मंजिल पर यहा रह रहे जवानों को रखा जाए तो दूसरी मंजिल पर मरीजों के परिजन रात्रि के समय विश्राम कर सकते है।

ट्रेंडिंग वीडियो