scriptथानागाजी मामला बना चुनावी मुद्दा, मोदी, मायावती ने रैलियों में किया जिक्र, अब पीडि़त से मिलने थानागाजी पहुंच रहे राहुल | Rahul Gandhi In Thanagaz : iThanagazi Gang Rape Become Political Issue | Patrika News

थानागाजी मामला बना चुनावी मुद्दा, मोदी, मायावती ने रैलियों में किया जिक्र, अब पीडि़त से मिलने थानागाजी पहुंच रहे राहुल

locationअलवरPublished: May 15, 2019 08:30:56 am

Submitted by:

Hiren Joshi

थानागाजी गैंग रेप केस चुनावी मुद्दा बन गया है। देश के राष्ट्रीय नेता इसका जिक्र कर रहे हैं, अब राहुल गांधी गैंग रेप पीडि़त से मिलने उनके घर पहुंचेंगे।

Rahul Gandhi In Thanagaz : iThanagazi Gang Rape Become Political Issue

थानागाजी गैंग रेप केस बना चुनावी मुद्दा, मोदी, मायावती ने रैलियों में किया जिक्र, अब पीडि़त से मिलने थानागाजी पहुंच रहे राहुल गांधी

अलवर जिले में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गए, लेकिन चुनाव के बाद भी अलवर जिला देश भर में राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर बसपा सुप्रीमों सहित कई अन्य बड़े नेता अपने भाषणों में अलवर का जिक्र कर चुके हैं। हालांकि यह जिक्र थानागाजी गैंगरेप की घटना के चलते हुआ है। इन दिनों का अलवर का राष्ट्रीय राजनीति में महत्व इतना बढ़ गया कि लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार अभियान की गहमागहमी के बावजूद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई बड़े नेताओं का मंगलवार को अचानक थानागाजी पहुंचकर पीडि़ता से मिलने का कार्यक्रम तय करना पड़ा।
अब तक ये लोग पहुंचे थानागाजी

थानागाजी गैंगरेप मामले में अब तक कई नेता, पुलिस, प्रशासन और आयोग के पदाधिकारी थानागाजी पहुंच चुके हैं। इनमें केन्द्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, जिला प्रभारी मंत्री ममता भूपेश, पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह, गृह राज्यमंत्री भजनलाल जाटव, श्रम मंत्री टीकाराम जूली, कांग्रेस के एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन राउत, भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर रावण, गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी, एससी आयोग के उपाध्यक्ष एल मुरुगन, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य डॉ. रजुलबेन एल देसाई, महिला आयोग की प्रदेश अध्यक्ष सुमन शर्मा, पुलिस महानिदेशक कपिल गर्ग, एडीजी गोविन्द गुप्ता, संभागीय आयुक्त एसी वर्मा व आईजी एस सेंगाथिर आदि शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो