अलवर

जयपुर के बाद राजस्थान में यहां हो रही बारिश, जमकर बरस रहे मेघ, बांध होने लगे लबालब

अलवर जिले में पिछले दो दिनों में अच्छी बारिश हुई है, इस वजह से बांधों में पानी बढ़ना शुरू हो गया है

अलवरAug 15, 2020 / 02:58 am

Lubhavan

जयपुर के बाद राजस्थान में यहां हो रही बारिश, जमकर बरस रहे मेघ, बांध होने लगे लबालब

अलवर. राजस्थान के पूर्वी सिंहद्वार अलवर जिले में दो दिन से जमकर बरसात हो रही है। जिले में अब तक औसत बरसात 247 मिमी हो गई है।शुक्रवार को अलवर शहर में 44, बानसूर 6 राजगढ़ 1 , मंगलसर में 13 , जयसमंद 13, सीलिसेढ़ में 11 , सोड़ावास में 4 , नीमराणा में 3 , टपूकड़ा में 2 , रामगढ़ में 1 , थानागाजी- में 36 बहरोड़ में 20 मिमी बरसात हुई। इससे पहले गुरुवार रात में अलवर में 29 , रामगढ़ 16 , मुंडावर 4 , बहरोड़ 2 , बानसूर 17, लक्ष्मणगढ़ में 11, तिजारा में 19 , किशनगढ़बास में 11 मिमी बरसात हुई है। इस समय अलवर जिल के अधिकतर भागों में कहीं कम तो कही अधिक बरसात हो रही है। इससे बांधों में पानी आ गया है।
अलवर जिले में बांध और इस समय पानी का भराव:

बांध- भराव क्षमता और उपलब्ध पानी

जयसमंद-भराव क्षमता 23 फिट वर्तमान में शून्य

सीलिसेढ़- भराव क्षमता 28 फिट वर्तमान में 19 फिट
जयसागर- भराव क्षमता30 फिट 4 इंच, वर्तमान में 3 फिट 4 इंच

बघेरी खुर्द- भराव क्षमता 11 फिट 3 इंच, वर्तमान में 3 फिट 5 इंच

मंगलसर- भराव क्षमता 46 फिट, वर्तमान में 16 फिट 10 इंच
मानसरोवर- भराव क्षमता 21 फिट 6 इंच, वर्तमान में 8 फिट 4 इंच

जैतपुर – भराव क्षमता 14 फिट, वर्तमान में 3 फिट

समरसरोवर- भराव क्षमता 13 फिट 2 इंच, वर्तमान में 3 फिट 2 इंच

Home / Alwar / जयपुर के बाद राजस्थान में यहां हो रही बारिश, जमकर बरस रहे मेघ, बांध होने लगे लबालब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.