scriptराजस्थान: 76 साल की बुज़ुर्ग महिला अरेस्ट, जेल और 1.47 करोड़ अर्थदण्ड की मिली सज़ा, पढ़ें पूरा मामला | Rajasthan Alwar News, 76 year old lady sent to Jail by Court | Patrika News

राजस्थान: 76 साल की बुज़ुर्ग महिला अरेस्ट, जेल और 1.47 करोड़ अर्थदण्ड की मिली सज़ा, पढ़ें पूरा मामला

locationअलवरPublished: Dec 18, 2018 10:12:07 am

Submitted by:

Nakul Devarshi

राजस्थान: 76 साल की बुज़ुर्ग महिला अरेस्ट, जेल और 1.47 करोड़ अर्थदण्ड की मिली सज़ा, पढ़ें पूरा मामला

Rajasthan Alwar News, 76 year old lady sent to Jail by Court
अलवर।

राजस्थान के अलवर में एक चेक अनादरण मामले में 76 साल की महिला को 6 माह की सजा और साथ ही 1 करोड़ 47 लाख रूपए के अर्थदण्ड की सज़ा सुनाई गई है। इस उम्र की किसी बुज़ुर्ग महिला का इस तरह की सज़ा मिलने का पूरे प्रदेश में संभवतया ये पहला मामला है। लिहाज़ा सज़ा का ये आदेश चर्चा का विषय बना हुआ है।
ये है कोर्ट का आदेश
अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश संख्या-1 ने चेक अनादरण मामले में 76 वर्षीय महिला पंचवटी निवासी शारदा रानी को दोषी ठहराया और उन्हें छह माह की सजा व 1.47 करोड़ रुपए अर्थदण्ड का आदेश सुनाया है। इसके बाद आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया।
ये था मामला
प्रकरण के अनुसार पंचवटी निवासी शारदा पत्नी ओमप्रकाश ने शेयर कारोबारी शिवकुमार अग्रवाल के साथ शेयर का कारोबार शुरू किया। शेयर व्यवसाय में मुनाफा होने पर शारदा रानी ने शिवकुमार के हक में 98 लाख रुपए का चेक जारी किया। बैंक खाते में अपर्याप्त राशि होने के कारण चेक वापस लौटा दिया गया।
शिवकुमार ने कानूनी नोटिस देने के बाद चेक अनादरण मामले में न्यायालय में परिवाद पेश किया। इस पर सुनवाई के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 10 नवम्बर 2014 को शारदा रानी को दो साल का साधारण कारावास और 98 लाख रुपए अर्थदण्ड आदेश दिया था।
शारदा रानी ने इस आदेश के विरुद्ध अपील की। अपील पर अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश डॉ. सरिता स्वामी ने शारदा रानी की आयु को देखकर दो साल के स्थान पर छह माह का कारावास तथा 98 लाख रुपए के चेक की राशि का डेढ़ गुणा राशि 1 करोड़ 47 लाख रुपए अर्थदण्ड आदेश सुनाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो