अलवरPublished: May 26, 2023 03:18:44 pm
Nakul Devarshi
Rajasthan New District : 'मुख्यालय' फाइनल- शुरू हो रहे 15 सरकारी महकमें, लिए गए ये बड़े फैसले
Rajasthan New District : आखिरकार तय हो गया कि नए जिले खैरथल का मुख्यालय खैरथल ही होगा। फिलहाल एग्रो टावर परिसर में ही मुख्यालय चलेगा। इसी जगह पर तीन जून तक 15 विभाग काम करने लगेंगे। अलवर जिले में तैनात इन विभागों के दूसरे या तीसरे नंबर के अधिकारियों को खैरथल में बैठाने की तैयारी है ताकि वहां पर विभागों को स्थापित किया जा सके। हालांकि जब नियमित रूप से अधिकारियों की तैनाती वहां हो जाएगी तो भेजे जाने वाले अधिकारी वापस आ सकते हैं। इसी बीच पूरा रेकॉर्ड शिफ्ट हो जाएगा।