scriptबड़ी खबर : राजस्थान पंचायत चुनाव से पहले पुलिस ने यहां पकड़ी लाखों की अंग्रेजी शराब, पुलिस को बोतलें गिनने में ही लग गए कई घंटे | Rajasthan Police Arrest Two People With Illegal Wine In Alwar | Patrika News

बड़ी खबर : राजस्थान पंचायत चुनाव से पहले पुलिस ने यहां पकड़ी लाखों की अंग्रेजी शराब, पुलिस को बोतलें गिनने में ही लग गए कई घंटे

locationअलवरPublished: Dec 31, 2019 04:58:36 pm

Submitted by:

Hiren Joshi

प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए लाई जा रही अंग्रेजी शराब पुलिस ने पकड़ी है। शराब की मात्रा इतनी थी कि पुलिस को गिनने में ही घंटो लग गए।

Rajasthan Police Arrest Two People With Illegal Wine In Alwar

बड़ी खबर : राजस्थान पंचायत चुनाव से पहले पुलिस ने यहां पकड़ी लाखों की अंग्रेजी शराब, पुलिस को बोतलें गिनने में ही लग गए कई घंटे

अलवर. प्रदेश में पंचायत चुनाव से पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। राजस्थान पुलिस ने हरियाणा से लाई जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद कर चालक व खलासी को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक तौर पर इसकी कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है। राजस्थान पुलिस ने अलवर के गोविंदगढ़ में शराब से भरा कंटेनर पकड़ा है। थानाधिकारी सज्जन सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूूचना पर टीम के साथ नाकेबंदी कराई तो एक गाड़ी आते हुए दिखी, गाड़ी के चालक और कंडक्टर ने इसमें पशुओं का चारा होना बताया, जब पुलिस ने चारे की बुसी हटाई तो उसके नीचे शराब की 400 पेटियां मिली। पुलिस ने इस मामले में यूपी के झांसी निवासी महेन्द्र पुत्र डालचंद और हरियाणा के पलवल निवासी श्यामवीर को गिरफ्तार किया है।

पंचायत चुनाव में बांटने के लिए ले जाई जा रही थी शराब

आशंका है कि यह शराब पंचायत चुनाव में बांटने के लिए ले जाई जा रही थी। हरियाणा के रास्ते राजस्थान में घुसते ही गोविंदगढ़ में पुलिस ने इसे पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि यह शराब अरुणाचल प्रदेश की है, कंटेनर में 400 पेटियों में 19 हजार 200 पव्वे मिले। 10 पुलिसकर्मी शराब की मात्रा गिनने लगे तो उन्हें कई घंटे शराब के पव्वे गिनने में लगे।
खास बात है कि हरियाणा से राजस्थान सीमा में घुसने के बाद कंटेनर लगभग चैक पोस्टें 13 और आठ थानों की सीमा लांघ जालूकी रोड पर पहुंचा लेकिन संबंधित थानों और आबकारी विभाग की टीम को भनक तक नहीं लगी। कंटेनर के गेट पर शराब तस्करों ने भुसी के कट्टे लगाये हुए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो