वहीं पुलिस ने बाहर से लडकिया लाकर वेश्यावृत्ति का कार्य करवाने वाले दलाल को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस मामले में भवन मालिक बहरोड़ निवासी सुधीर यादव पुत्र शीशराम यादव से भी पूछताछ कर रही है।जिसने पुलिस को बताया कि उसने भवन बहरोड़ निवासी जयसिंह को किराये पर दे रखा था।
पहले भी हो चुका है दलाल गिरफ्तार नया बस स्टैंड पर नगरपालिका कार्यालय के पास एक मकान में बाहर से लड़कियां लाकर वेश्यावृत्ति का कार्य करवाने वाला मुख्य दलाल खटिकों का मोहल्ला बहरोड़ निवासी जयङ्क्षसह प्रजापत दो वर्ष पूर्व भी हाईवे पर कांकरछाजा गांव के पास स्थित एक होटल पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन युवतियों के साथ गिरफ्तार किया था। लेकिन उसके बाद मुख्य दलाल बहरोड़ क्षेत्र में लम्बे समय से वेश्यावृत्ति के कार्य में लग गया था।
हाइवे स्थित होटलों व गेस्ट हाउलों में वेश्यावृत्ति का धंधा खुलेआम चल रहा है। इस कार्य में दिल्ली,बिहार,यूपी,पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यो से युवतियों को कम्पनियों में काम दिलाने के बहाने लाया जाता है और फिर उन्हें वेश्यावृत्ति के दलदल में धकेल दिया जाता है।
बहरोड़ में नेशनल हाईवे पर बने हुए होटल व गेस्ट हाउसों में बड़े स्तर पर वेश्यावृत्ति का कार्य किया जाता है। जहां पर स्थानीय बदमाशो के साथ ही हरियाणा के बदमाशो का भी आना जाना लगा रहता है।
बहरोड़ में नेशनल हाईवे पर बने हुए होटल व गेस्ट हाउसों में बड़े स्तर पर वेश्यावृत्ति का कार्य किया जाता है। जहां पर स्थानीय बदमाशो के साथ ही हरियाणा के बदमाशो का भी आना जाना लगा रहता है।