Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Road Accident: कोटकासिम में दिवाली पर हुए भीषण हादसे में दो दोस्तों की मौत, पूरे गांव में पसरा मातम

Kotakasim Road Accident: खैरथल-तिजारा जिले के को​टकासिम में दिवाली पर शॉपिंग कर घर लौट रहे दो दोस्तों की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा इतना भीषण था कि 3 घरों के चिराग बुझ गए।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Anil Prajapat

Nov 01, 2024

Kotakasim Road Accident

सड़क हादसे में गई दो दोस्तों की जान

Kotkasim Road Accident: राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। तीन प​रिवारों में दिवाली की खुशियां उस वक्त मातम में तब्दील हो गईं, जब दो बाइक हादसे का शिकार हो गई। हादसा देर शाम कोटकासिम के फतेहाबाद गांव के पास हुआ। जब दो दोस्त दिवाली का सामान लेकर अपने घर लौट रहे थे, तभी दो बाइकों की भीषण भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक युवक की हालत गंभीर ​बनी हुई है।

पुलिस के मुताबिक योगेश पुत्र पप्पू राम जोशी निवासी फतेहाबाद अपने दोस्त नितेश मेघवाल के साथ दिवाली का सामान खरीदने बाइक से बीबीरानी गया था। वापस लौटते समय गांव से 1 किलोमीटर पहले ही सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में घायल चार लोगों को तुरंत कोटकासिम अस्पताल ले जाया गया। जहां नितेश मेघवाल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, उसके दोस्त योगेश को गंभीर हालत में अलवर जिला अस्पताल रैफर किया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

हादसे में ​हरियाणा के युवक की भी मौत

इधर, दूसरी बाइक पर सवार हरियाणा के तीतर का बोलनी गांव निवासी एक युवक की भी सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं, उसे साथी मिंटू पुत्र शेर सिंह निवासी जाटूवास का रेवाड़ी के अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद तीनों के शव परिजनों को सौंप दिए है। हादसे के चलते तीन परिवारों में दिवाली की खुशियां मातम में बदल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

योगेश के दो महीने का लड़का, दशहरे पर ही किया था कुआं पूजन

मृतक योगेश के चाचा रामनिवास ने बताया कि उनके भतीजे योगेश की एक साल पहले ही शादी हुई थी। उसका दो महीने का एक बेटा भी है, जिसका दशहरे के दिन कुआं पूजन किया गया था। नितेश अभी अविवाहित था। योगेश और नितेश दोनों ही फाइनल ईयर के स्टूडेंट थे और दोनों बीबीरानी कॉलेज में पढ़ते थे। दोनों की दोस्ती इतनी गहरी थी कि रोज साथ-साथ ही कॉलेज जाते थे। दोनों को मौत भी एक ही दिन आई तो परिवार ही नहीं पूरे गांव में मातम पसर गया।

यह भी पढ़ें: जयपुर से चलने वाली ये ट्रेनें 2 महीने तक रद्द, यात्रा करने से पहले चेक करें लिस्ट

यह भी पढ़ें: Holiday: दिवाली के बाद अब राजस्थान में एक और छुट्टी