अलवर

राजस्थान में यहां पुलिस ने गांजे से भरा ट्रक पकड़ा, 230 किलो गांजा बरामद, शातिर तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजे से भरा ट्रक पकड़ा है और शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है

अलवरSep 23, 2020 / 01:55 am

Lubhavan

राजस्थान में यहां पुलिस ने गांजे से भरा ट्रक पकड़ा, 230 किलो गांजा बरामद, शातिर तस्कर गिरफ्तार

अलवर. राजस्थान पुलिस ने अलवर जिले के भिवाड़ी में उड़ीसा से अवैध रूप से करीब 25 लाख रुपए का 230 किलोग्राम गांजा लेकर आर रहेे ट्रक को गांजे सहित जब्त कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
भिवाड़ी एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि गत सोमवार को भिवाड़ी थानाधिकारी जितेंद्रसिंह सोलंकी को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि ट्रक नंबर एचआर 74-7051 में उड़ीसा से गांजा भरकर भिवाड़ी लाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना का सत्यापन करने के बाद उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। इसके बाद एएसपी अरुण माच्या व डीएसपी हरिराम कुमावत के सुपरविजन में गांजे को बरामद करने व तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गई। पुलिस टीम में शामिल भिवाड़ी थानाधिकारी जितेंद्रसिंह सोलंकी, प्रशिक्षु आरपीएस मुकेश कुमार व चौपानकी थानाधिकारी मुकेश कुमार ने नूंह से भिवाड़ी की ओर आने वाले रास्तों पर नाकाबंदी की।
मुखबिर की सूचना व तकनीकी विश्लेषण से पता चला कि नूंह घाटी की तरफ से तिरपाल से ढका हुआ ट्रक नंबर एचआर 74-7051 भिवाड़ी की तरफ आ रहा है, जिसमें तीन-चार लोग बैठे हुए हैं। सूचना मिलने के बाद नूंह के सीलखों से चौपानकी के अजमेरी गेट नाके की ओर एक ट्रक आया, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन चालक ट्रक को तेज गति से भगाने लगा, जिसको पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रुकवाया। ट्रक में चालक याकूब, चरणसिंह व नदीम बैठे हुए थे। उन्होंने बताया कि ट्रक में सफेद पेपर की पैकिंग कर्टन भरे हुए हैं। पुुुलिस के बिल्टी मांगने पर चालक सकपकाने लगा और बिल्टी दिखाई। जिसमें उड़ीसा से सफेद पेपर भरकर फरीदाबाद के पते पर भेजने थे।
पुलिस ने बिल्टी को संदिग्ध मानते हुए ट्रक की बारीकी से तलाशी ली तो ट्रक के कैबिन में सीट के नीचे 5 पैकेट अवैध मादक पदार्थ के मिले व ट्रक के पीछे लदे सामान के नीचे 25 पैकेट में 230 किलो गांजा बरामद किया गया। एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि अंतरराज्यीय तस्कर अवैध रूप से गांजा लाकर भिवाड़ी व आसपास के इलाक़ों में महंगे दामों पर सप्लाई करते थे। चौपानकी पुलिस ने मामला दर्ज कर अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के चौकी निवासी ट्रक चालक याकूब (32), चौपानकी के खेड़ी निवासी चरणसिंह रायसिख, सारेखुर्द निवासी दीपा सिंह (55) व नदीम मेव ( 18 ) निवासी अहमलाका थाना तिजारा को गिरफ्तार किया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.