scriptरामगढ़ में शांतिपूर्वक चल रहा मतदान, मतदान प्रतिशत ने तोड़ रेकार्ड, जानिए दोपहर 1 बजे तक कितना हुआ मतदान | Ramgarh Election Live Update : Ramgarh Election Voting Percentage | Patrika News
अलवर

रामगढ़ में शांतिपूर्वक चल रहा मतदान, मतदान प्रतिशत ने तोड़ रेकार्ड, जानिए दोपहर 1 बजे तक कितना हुआ मतदान

रामगढ़ विधानसभा सीट पर मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। चुनाव में सुबह गति धीमी थी, लेकिन दोपहर बाद रेकार्ड तोड़ वोट डाले जा रहे हैं।

अलवरJan 28, 2019 / 01:30 pm

Hiren Joshi

Ramgarh Election Live Update : Ramgarh Election Voting Percentage

रामगढ़ में शांतिपूर्वक चल रहा मतदान, मतदान प्रतिशत ने तोड़ रेकार्ड, जानिए दोपहर 1 बजे तक कितना हुआ मतदान

रामगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार सुबह 8 बजे मतदान शुरु हुआ। तेज सर्दी के चलते सुबह मतदान की गति धीमी रही। पहले एक घंट में केवल 7.29 प्रतिशत वोट ही डल पाए। सूर्य की किरणे निकलने के साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ा और सुबह 11 बजे तक यह बढकऱ 29.37 प्रतिशत को पार कर गया। वहीं दोपहर 1 बजे तक 51.17 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह 9 बजे बाद क्षेत्र के ज्यादातर मतदान केन्दों पर मतदाताओं की कतार लगना शुरु हो गई। 11 बजे मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई। क्षेत्र के सभी 278 मतदान केन्दों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए। प्रारंभ में कुछ बूथों पर ईवीएम में खराबी के चलते लोगों को मतदान के लिए कुछ समय इंतजार करना पड़ा। बाद में सभी ईवीएम मशीनों की खराबी को दुरुस्त कराकर मतदान शुरु कराया गया। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुछ जगह हल्की-फुल्की नोंकझोंक को छोडकऱ मतदान शांतिपूर्वक रहा। भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह ने गोविंदगढ़ में बूथ संख्या 241 पर अपना मत डाला। रामगढ़ में जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह व एसपी राजीव पचार ने कई बूथों पर निरीक्षण किया। गौरतलब है कि रामगढ़ सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद चुनाव स्थगित कर दिए गए थे।

Home / Alwar / रामगढ़ में शांतिपूर्वक चल रहा मतदान, मतदान प्रतिशत ने तोड़ रेकार्ड, जानिए दोपहर 1 बजे तक कितना हुआ मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो