script

सामने आया भिवाड़ी में टंकी गिरने का कारण, तो इस वजह से गिरी थी टंकी

locationअलवरPublished: Mar 14, 2019 10:54:26 am

Submitted by:

Hiren Joshi

भिवाड़ी में पानी की टंकी गिरने में लापरवाही सामने आ रही है।

Reason Of Water tank Collapse In Bhiwadi Alwar

सामने आया भिवाड़ी में टंकी गिरने का कारण, तो इस वजह से गिरी थी टंकी

उद्योगनगरी भिवाड़ी में टंकी गिरने को लापरवाही बताया गया है। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता आदित्य शर्मा का मानना है कि टंकी गिरना हादसा है, लेकिन नाले की सुरक्षा दीवार पर ध्यान नहीं देना गंभीर लापरवाही भी है। उन्होंने कहा कि मिट्टी की एसबीसी कराई जाती है। निर्माण सामग्री भी आरएमसी प्लांट से ली गई। इसलिए आरम्भिक तौर पर निर्माण की गुणवत्ता में खामी नजर नहीं आती, लेकिन फिर वास्तविकता का पता विस्तृत जांच के बाद ही चल सकेगा। इसके लिए मुख्य अभियंता के स्तर पर जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है और इसकी जांच के लिए जयपुर से दल कब आएगा, यह तो नहीं कहा जा सकता है, लेकिन इतना जरूर है कि यह दल शीघ्र ही भिवाड़ी आकर गुणवत्ता की जांच करेगा।
उन्होंने बताया कि वहां होकर गुजर रहे नाले की सुरक्षा दीवार पर जलदाय विभाग के अभियंताओं के साथ ही संबंधित कंपनी को भी ध्यान देना चाहिए था, लेकिन उन्होंने इसे नजर अंदाज किया, जो आरम्भिक तौर पर गंभीर लापरवाही रही है। उन्होंने बताया कि सहायक अभियंता को निलम्बित किया जा चुका है। कंपनी के खिलाफ ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई चल रही है। अन्य किस अभियंता के खिलाफ अभी और कार्रवाई की जाएगी, यह बताया तो नहीं जा सकता है, लेकिन एक-दो और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

ट्रेंडिंग वीडियो