नीमराणा. कस्बा नजदीक जेलदार वाली ढाणी में ग्रामीणों की ओर से बजरंगबली मंदिर पर आयोजित वार्षिक मेले में सुबह से शाम तक बड़ी संख्या में भक्तों ने बाबा के दर्शन कर ज्योत जला खुशहाली की मन्नते मांगी। आयोजन से जुड़े युवा समाजसेवी विक्रम ङ्क्षसह यादव ने बताया कि युवा मंडल की ओर से देशी घी का अखंड भंडारा भी किया गया। भंडारे में भक्तों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। प्रात: काल बाबा खेतानाथ मंदिर महंत शंकरनाथ के सानिध्य व अध्यक्षता में यज्ञ हवन एवं पूजा अर्चना व बजरंगबली को भंडारे का प्रसाद लगा मेला प्रारंभ हुआ। अतिथियो के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव ललित यादव, भाजपा युवा नेता इंद्र यादव, नपा उपाध्यक्ष जसवंत ङ्क्षसह यादव, पूर्व सरपंच शेर ङ्क्षसह यादव, नपा पार्षद हरिङ्क्षसह सैनी, यूथ कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अनूप यादव आदि मौजूद रहे।अतिथियों ने मेला आयोजन पर मंदिर कमेटी ने कहा कि मेले हमारी ग्रामीण संस्कति, धर्म, आपसी सौहार्द के प्रतीक है। ऐसे आयोजनों से समाज का भाई चारा बना रहता है। मेले में भजन एवं रागनी गायक कलाकार नरदेव बेनीवाल एंड पार्टी कलाकारों सहित व मधु किन्नर पार्टी ने लोक सांस्कृतिक व सत्संग कार्यक्रम में समां बांधा। इस मौके पर धर्मपाल यादव, कैलाश चंद यादव, शेर ङ्क्षसह दिल्ली पुलिस, भूप ङ्क्षसह , मुंशी मास्टर, बलराम यादव, जगदीश वैध, गजानंद यादव, राजेंद्र प्रसाद, बिक्रम ङ्क्षसह यादव, सोनू सरपंच, सुनील फोजी, हवाङ्क्षसह , कर्ण ङ्क्षसह, हवाङ्क्षसह यादव, महिपाल यादव, अंगद गुर्जर आदि ने मेला भंडार व सांस्कृतिक कार्यक्रम व्यवस्थाओं में सहयोग दिया।भामाशाह ने श्मशान में लगवाई कुर्सी : शाहजहांपुर. क्षेत्र के खोहरी गांव में श्मशान भूमि परिसर में लोगों की सुविधाओं को देखते हुए भामाशाह रे सीमेंट की पांच कुर्सियां भेंट की। खोहरी निवासी राजेन्द्र ङ्क्षसह सांभरिया व नरेन्द्र सांभरिया ने माता कौशल्या देवी की पुण्यस्मृति ये कुर्सियां लगवाई।
नीमराणा. कस्बा नजदीक जेलदार वाली ढाणी में ग्रामीणों की ओर से बजरंगबली मंदिर पर आयोजित वार्षिक मेले में सुबह से शाम तक बड़ी संख्या में भक्तों ने बाबा के दर्शन कर ज्योत जला खुशहाली की मन्नते मांगी। आयोजन से जुड़े युवा समाजसेवी विक्रम ङ्क्षसह यादव ने बताया कि युवा मंडल की ओर से देशी घी का अखंड भंडारा भी किया गया। भंडारे में भक्तों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। प्रात: काल बाबा खेतानाथ मंदिर महंत शंकरनाथ के सानिध्य व अध्यक्षता में यज्ञ हवन एवं पूजा अर्चना व बजरंगबली को भंडारे का प्रसाद लगा मेला प्रारंभ हुआ। अतिथियो के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव ललित यादव, भाजपा युवा नेता इंद्र यादव, नपा उपाध्यक्ष जसवंत ङ्क्षसह यादव, पूर्व सरपंच शेर ङ्क्षसह यादव, नपा पार्षद हरिङ्क्षसह सैनी, यूथ कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अनूप यादव आदि मौजूद रहे।अतिथियों ने मेला आयोजन पर मंदिर कमेटी ने कहा कि मेले हमारी ग्रामीण संस्कति, धर्म, आपसी सौहार्द के प्रतीक है। ऐसे आयोजनों से समाज का भाई चारा बना रहता है। मेले में भजन एवं रागनी गायक कलाकार नरदेव बेनीवाल एंड पार्टी कलाकारों सहित व मधु किन्नर पार्टी ने लोक सांस्कृतिक व सत्संग कार्यक्रम में समां बांधा। इस मौके पर धर्मपाल यादव, कैलाश चंद यादव, शेर ङ्क्षसह दिल्ली पुलिस, भूप ङ्क्षसह , मुंशी मास्टर, बलराम यादव, जगदीश वैध, गजानंद यादव, राजेंद्र प्रसाद, बिक्रम ङ्क्षसह यादव, सोनू सरपंच, सुनील फोजी, हवाङ्क्षसह , कर्ण ङ्क्षसह, हवाङ्क्षसह यादव, महिपाल यादव, अंगद गुर्जर आदि ने मेला भंडार व सांस्कृतिक कार्यक्रम व्यवस्थाओं में सहयोग दिया।भामाशाह ने श्मशान में लगवाई कुर्सी : शाहजहांपुर. क्षेत्र के खोहरी गांव में श्मशान भूमि परिसर में लोगों की सुविधाओं को देखते हुए भामाशाह रे सीमेंट की पांच कुर्सियां भेंट की। खोहरी निवासी राजेन्द्र ङ्क्षसह सांभरिया व नरेन्द्र सांभरिया ने माता कौशल्या देवी की पुण्यस्मृति ये कुर्सियां लगवाई।