scriptदेश में आरक्षण की समीक्षा जरूरी-लोकेन्द्र सिंह | resevation should be reviewed | Patrika News

देश में आरक्षण की समीक्षा जरूरी-लोकेन्द्र सिंह

locationअलवरPublished: Feb 13, 2017 04:20:00 am

Submitted by:

श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने कहा कि अब वह समय आ गया है जब आरक्षण की समीक्षा होनी चाहिए। इसके लिए सभी को एक होकर आवाज उठाने की जरूरत है।

resevation should be reviewed

resevation should be reviewed

श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने कहा कि अब वह समय आ गया है जब आरक्षण की समीक्षा होनी चाहिए। इसके लिए सभी को एक होकर आवाज उठाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि एेतिहासिक तथ्यों से किसी को छेड़छाड़ नहीं करने दी जाएगी। कालवी का अलवर पहुंचने पर घोड़ाफेर चौराहे पर राजपूत छात्रावास में राजपूत समाज की अनेक संगठनों की तरफ से स्वागत किया गया।

फिल्म निर्माण में गड़बड़ी रोकने को होगी कमेटी गठित



कालवी ने छात्रावास में प्रेस वार्ता में कहा कि एेतिहासिक फिल्मों के लिए एक कमेटी बनाई जानी चाहिए, जो फिल्म निर्माण से पहले फिल्म की कहानी देख कर उसमें हो रही गड़बड़ी को रोक सके। एेसी समिति बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार सहित सम्बंधित एजेंसी को दिया जाएगा। जिससे इतिहास से छेड़छाड़ नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों आरआरएस प्रमुख मोहन भागवत ने आरक्षण की समीक्षा की बात कही थी। अब समय आ गया है जब आरक्षण की समीक्षा होनी चाहिए। इस सम्बंध में संघ प्रमुख सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करके उनके सामने यह मुद्दा रखा जाएगा। कालवी ने कहा कि करणी सेना से लाखों लोग जुड़े हुए हैं। उनकी तरफ से समाज के लिए आवाज उठाई जाती रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो