scriptश्यामपुरा जागीर में लिया व्यवस्थाओं का जायजा | Reviews of arrangements taken in Shyampura Jagir | Patrika News

श्यामपुरा जागीर में लिया व्यवस्थाओं का जायजा

locationअलवरPublished: Jun 05, 2020 12:41:23 am

Submitted by:

Pradeep

पांच पॉजिटिव आने के बाद उपखंड अधिकारी पहुंचे गांव

श्यामपुरा जागीर में लिया व्यवस्थाओं का जायजा

श्यामपुरा जागीर में लिया व्यवस्थाओं का जायजा

अलवर/नारायणपुर. समीपवर्ती ग्राम पंचायत चांदपुरी के गांव श्यामपुरा जागीर में बुधवार को एक ही परिवार के पांच लोग पॉजिटिव आने के बाद गुरुवार को थानागाजी उपखंड अधिकारी अजय कुमार आर्य ने अधिकारियों के साथ गांव लगाए गए कफ्र्यू के तीनों नाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राम पंचायत चांदपुरी के ग्राम विकास अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि गांव में हर घर में मास्क, सेनेटाइजर व दो दो साबून दिए गए हैं। गांव को पूरी तरह सील किया गया है। किसी को बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है। जरूरतमंद लोगों को राशन किट दिया गया है। एक परिवार को दूध उपलब्ध कराया गया है। एसडीएम के साथ थानागाजी तहसीलदार भीमसेन सैनी, थानागाजी विकास अधिकारी रामचन्द्र सैनी तथा सहायक पुलिस अधीक्षक (आईपीएस) सीओ शैलेन्द्र सिंह इन्दौलिया, नारायणपुर थानाधिकारी सुरेश सिंह, नारायणपुर नायब तहसीलदार कैलाश पोसवाल थे। उपखण्ड अधिकारी ने नारायणपुर मिनि सचिवालय में पहुंच कर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। उपखंड अधिकारी आर्य ने सभी बीएलओ व अधिकारियों को भीड़ एकत्रित नहीं होने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा सोशल डिस्टेंसिग की पालना करने ेके निर्देश दिए। मास्क नहीं लगाने वालों तथा सामाजिक दूरी नहीं रखने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
19 लोगों के लिए सेम्पल
खैरथल. कस्बे के हरसौली रोड स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को संदिग्ध कोरोना मरीजों के 19 सेम्पल लेकर जांच के लिए अलवर भेजा गया।चिकित्सा प्रभारी डॉ. नितिन शर्मा ने बताया कि गुरुवार को कस्बे के 15 हेयर ड्रेसर के काम करने वाले लोगों के व चार बाहर से आए लोगों के सेम्पल सीनियर लैब टेक्नीशियन कमल एवं लेब टेक्नीशियन पवन ने लिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो