अलवरPublished: Aug 02, 2023 11:58:08 am
Akshita Deora
Rajasthan Nursing Council: अब एकेडमिक के रिजल्ट में देरी की वजह से नर्सिंग विद्यार्थियों को भर्तियों से वंचित नहीं रहना पड़ेगा। राजस्थान नर्सिंग कौंसिल (आरएनसी) ने अब तय अवधि में ही विभिन्न नर्सिंग पाठ्यक्रमों का परिणाम जारी करने की कवायद शुरू की है।
अलवर. Rajasthan Nursing Council: अब एकेडमिक के रिजल्ट में देरी की वजह से नर्सिंग विद्यार्थियों को भर्तियों से वंचित नहीं रहना पड़ेगा। राजस्थान नर्सिंग कौंसिल (आरएनसी) ने अब तय अवधि में ही विभिन्न नर्सिंग पाठ्यक्रमों का परिणाम जारी करने की कवायद शुरू की है। पिछले दिनों कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से नर्सिंग भर्ती खुली थी। इससे विद्यार्थियों में एकेडमिक के परिणाम को लेकर संशय बना हुआ था, लेकिन आरएनसी के नवाचार से महज 21 दिन में परिणाम जारी कर दिया गया। इससे प्रदेश के चार हजार से अधिक युवा अब कर्मचारी चयन बोर्ड की भर्ती में पात्र हो सकेंगे। दरअसल, कर्मचारी चयन बोर्ड ने इस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए 7 अगस्त अंतिम तिथि निर्धारित की थी। जबकि आरएनसी ने इससे पहले ही परिणाम जारी कर दिया। वहीं, आरएनसी में पंजीयन व नवीनीकरण कार्य भी ऑनलाइन होने से विद्यार्थियों को काफी राहत मिली है।
नकल पर ब्रेक- ऑनलाइन ट्रांसमिशन से पेपर : आरएनसी के ऑनलाइन ट्रांसमिशन से पेपर भेजने के नवाचार ने नकल गिरोह पर भी पूरी तरह नकेल कस दी है। अब सभी महाविद्यालयों को ऑनलाइन ट्रांसमिशन से पेपर भेजे जा रहे हैं। इससे समय और धन की बचत होने साथ परीक्षाओं में पारदर्शिता भी बढ़ेगी।