scriptRNC Changed Pattern: Now Nursing Students Will Not Out From Recruitment Due To Academic Results | बेरोजगारों की परेशानी देख आरएनसी ने बदला पैटर्न, अब छात्र नहीं होंगे भर्तियों से आउट | Patrika News

बेरोजगारों की परेशानी देख आरएनसी ने बदला पैटर्न, अब छात्र नहीं होंगे भर्तियों से आउट

locationअलवरPublished: Aug 02, 2023 11:58:08 am

Submitted by:

Akshita Deora

Rajasthan Nursing Council: अब एकेडमिक के रिजल्ट में देरी की वजह से नर्सिंग विद्यार्थियों को भर्तियों से वंचित नहीं रहना पड़ेगा। राजस्थान नर्सिंग कौंसिल (आरएनसी) ने अब तय अवधि में ही विभिन्न नर्सिंग पाठ्यक्रमों का परिणाम जारी करने की कवायद शुरू की है।

rnc.jpg

अलवर. Rajasthan Nursing Council: अब एकेडमिक के रिजल्ट में देरी की वजह से नर्सिंग विद्यार्थियों को भर्तियों से वंचित नहीं रहना पड़ेगा। राजस्थान नर्सिंग कौंसिल (आरएनसी) ने अब तय अवधि में ही विभिन्न नर्सिंग पाठ्यक्रमों का परिणाम जारी करने की कवायद शुरू की है। पिछले दिनों कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से नर्सिंग भर्ती खुली थी। इससे विद्यार्थियों में एकेडमिक के परिणाम को लेकर संशय बना हुआ था, लेकिन आरएनसी के नवाचार से महज 21 दिन में परिणाम जारी कर दिया गया। इससे प्रदेश के चार हजार से अधिक युवा अब कर्मचारी चयन बोर्ड की भर्ती में पात्र हो सकेंगे। दरअसल, कर्मचारी चयन बोर्ड ने इस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए 7 अगस्त अंतिम तिथि निर्धारित की थी। जबकि आरएनसी ने इससे पहले ही परिणाम जारी कर दिया। वहीं, आरएनसी में पंजीयन व नवीनीकरण कार्य भी ऑनलाइन होने से विद्यार्थियों को काफी राहत मिली है।

नकल पर ब्रेक- ऑनलाइन ट्रांसमिशन से पेपर : आरएनसी के ऑनलाइन ट्रांसमिशन से पेपर भेजने के नवाचार ने नकल गिरोह पर भी पूरी तरह नकेल कस दी है। अब सभी महाविद्यालयों को ऑनलाइन ट्रांसमिशन से पेपर भेजे जा रहे हैं। इससे समय और धन की बचत होने साथ परीक्षाओं में पारदर्शिता भी बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें

रक्षाबंधन से पहले बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार, 25 अगस्त को लगेगा मेगा जॉब फेयर



पहले दो साल का कोर्स चार साल में, अब समय पर परिणाम : पहले नर्सिंग के कई पाठ्यक्रम तय अवधि में पूरे नहीं हो रहे थे। इस वजह से बेराजगारों को काफी परेशानी हो रही थी। फिलहाल नर्सिंग का पाठ्यक्रम अब तीन वर्ष में और एएनएम का पाठ्यक्रम दो वर्ष में ही पूरा हो रहा है। जबकि इससे पहले अधिक समय लग रहा था। वहीं, आरएनसी की ओर से 19 महीने में 26 परीक्षाएं कराने के साथ ही इनका परिणाम भी जारी किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें

RPSC: RAS परीक्षा के लिए अब तक के रिकॉर्ड तोड़ आवेदन, आयोग को मिले 6 लाख 97 हजार 51 फॉर्म




ई-कौसिंल...अब पंजीयन के लिए नहीं आना पड़ेगा जयपुर
राजस्थान नर्सिंग कौसिंल ने नर्सिंग विद्यार्थियों के पंजीयन व नवीनीकरण के काम को ई-कौसिंल के जरिए ऑनलाइन कर दिया है। इससे विद्यार्थियों को पंजीयन व नवीनीकरण के लिए जयपुर नहीं जाना पड़ता है। इससे विद्यार्थियों के समय और धन की बचत होगी। इसके साथ ही कौसिंल ने वन क्लिक पर पंजीयन की सुविधा भी शुरू की है।

चिकित्सा विभाग में लगातार भर्तियां हो रही है। समय पर परीक्षाओं का परिणाम नहीं होने की वजह से सैकड़ों युवाओं के पास होने के बाद भी नौकरी का सपना पूरा नहीं हो पाता था। विद्यार्थियों के दर्द को समझते हुए आरएनसी ने कार्यपद्वति में अहम बदलाव किए है।
-डॉ. शशिकांत शर्मा, रजिस्ट्रार, राजस्थान नर्सिंग कौसिंल

आरएनसी के इस नवाचार से राज्य के हजारों स्टूडेंट्स को फायदा होगा तथा पंजीकरण व नवीनीकरण कार्य ऑनलाइन ही हो सकेगा। इसके साथ ही प्रक्रियाधीन भर्तियों में हाल में प्रशिक्षण पूर्ण विद्यार्थियों को भी मौका मिलेगा।
-राजपाल सिंह यादव, प्रधानचार्य, राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय तिजारा

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.