रोडलाइट का 17 करोड़ नहीं चुकाया, शहर अंधेरे में डूबा
अलवरPublished: Mar 19, 2023 05:07:50 pm
अक्टूबर 2019 से बिल ही जमा नहीं कराया न सेस की राशि समायोजित की


जयपुर में गिरे चने के आकार के ओले, बारिश से बहे नाले,अलवर. शहर में रोडलाइट नहीं होने से अंधेरे में डूबा होपसर्कस। ,जयपुर में गिरे चने के आकार के ओले, बारिश से बहे नाले
अलवर. नगर परिषद की ओर से रोडलाइट का 17 करोड़ रुपए का बकाया बिल जमा नहीं कराने पर शनिवार बिजली निगम ने अलवर में अनेक स्थानों पर रोडलाइट कनेक्शन काट दिए। इस कारण ज्यादातर शहर अंधेरे में डूबा रहा। परिषद की ओर से अक्टूबर 2019 से न तो रोडलाइट के बिल जमा कराए जा रहे हैं और न ही अरबन सेस की निगम की ओर से दी जा रही राशि को समायोजित कराया गया है।
बिजली निगम के अधिशासी अभियंता शहर खंड इशाक खान ने बताया कि रोडलाइट का 17 करोड़ रुपए जमा कराने के लिए कई बार नगर परिषद को कहा गया है। निगम की ओर से अरबन सेस की दी जा रही राशि को रोडलाइट बिल के पेटे समायोजित कराने को कहा गया है, लेकिन अब तक न तो रोडलाइट बिल की राशि जमा कराई गई और न ही अरबन सेस की राशि का समायोजन कराया गया। चेतावनी देने के बाद भी नगर परिषद की ओर से 17 करोड़ का बिल जमा नहीं कराने पर रोडलाइट के कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू करनी पड़ी है। शनिवार को शहर के कई प्रमुख जगहों के रोडलाइट कनेक्शन काटने पड़े हैं।