चलती बाइक में लगी आग, कबाड़ में तब्दील
लक्ष्मणगढ़. बारा भड़कोल में चलती बाइक में आग लग गई, जिससे बाइक जलकर कबाड़ में तब्दील हो गई।
जानकारी के अनुसार लक्ष्मणगढ़ के मालाखेड़ा रोड़ पर बारा भड़कोल में एक युवक अपनी बाइक पर सवार होकर बारा भड़कोल की ओर आ रहा था। इसी दौरान चलती बाइक में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। बाइक में आग लगती देख बाइक चालक ने बाइक से उतर कर बाइक को खड़ी कर दी। चालक कुछ करता उससे पहले ही आग ने पूरी बाइक को चपेट में ले लिया। लगभग 20 मिनट आग लगने के बाद बाइक कबाड़ में बदल गई। बाइक में आग लगने के बाद लोग वीडियो बनाते रहे अगर मौजूद लोग आग बुझाते तो आसानी से आग पर काबू पाया जा सकता था।