नटनी का बारा से रूपारेल नदी की होगी सफाई, बारिश में जयसमंद बांध होगा लबालब
अलवरPublished: May 12, 2023 04:44:06 pm
मालाखेड़ा (अलवर). बारिश का पानी जयसमंद बांध में पहुंचाने की दिशा में जिला प्रशासन सक्रिय नजर आ रहा है। इस मामले में कलक्टर ने नटनी का बारा से रूपारेल नदी की 15 जून तक सफाई के सिंचाई विभाग को निर्देश दिए हैं।


बारिश का पानी जयसमंद बांध में पहुंचाने की दिशा
मालाखेड़ा (अलवर). बारिश का पानी जयसमंद बांध में पहुंचाने की दिशा में जिला प्रशासन सक्रिय नजर आ रहा है। इस मामले में कलक्टर ने नटनी का बारा से रूपारेल नदी की 15 जून तक सफाई के सिंचाई विभाग को निर्देश दिए हैं।