दो दिन पहले शुक्रवार शाम को भी टहला रेंज की नांडू बीट में आग लगी थी, लेकिन शाम का समय होने के कारण आग का फैलाव ज्यादा नहीं हुआ और रात तक काबू पा लिया। वहीं शनिवार को भी सरिस्का के किशोरी के जंगल में आग लगी थी। आग पर रात तक काबू पा लिया और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
नारंडी में फिर सुलगी आग
सरिस्का में पिछले दिनों अकबरपुर रेंज के पृथ्वीपुरा- बालेटा नाका के नारंडी जंगल में आग लगी थी, इस आग ने विकराल रूप ले लिया ,जिसके चलते आग पर काबू पाने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर बुलाने पड़े थे। करीब पांच दिन में इस आग पर काबू पाया जा सका। नारंडी वन क्षेत्र में रविवार को भी ठूंठों में आग फिर सुलग गई। सर्च अभियान में जुटे वनकर्मी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए।