30 जून तक ऑनलाइन निविदा प्रपत्र अपलोड कर सकेंगे राष्ट्रीय राज मार्ग सड़क पर एलिवेटेड रोड बनाने के लिए फिजिब्लिटी स्टेडी कर विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के कार्य लिए निविदा प्रक्रिया शुरू की गई है। ऑन लाइन निविदा प्रपत्र एक जून से 30 जून तक डाउनलोड कर 30 जून की शाम 6 बजे तक अपलोड किए जा सकेंगे।वहीं आगामी 4 जुलाई को सुबह 11 बजे वृत्त कार्यालय में ऑनलाइन निविदा खोली जाएगी। बाद में प्राप्त निविदाओं को दिल्ली मंत्रालय को भेजा जाएगा। वहां से निविदा को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके साथ ही सरिस्का में एलिवेटेड रोड निर्माण की राह और आसान हो सकेगी।
एक साल में बनकर तैयार होगी डीपीआर सरिस्का के कोर एरिया नटनी का बारां से थानागाजी के थैँक्यू बोर्ड तक एलिवेटेड रोड बनाने का प्रस्ताव है। इसकी दूरी करीब 23 किलोमीटर है। एलिवेटेड रोड की डीपीआर एक साल में अगले साल जुलाई तक बनकर तैयार होने की उम्मीद है। केवल डीपीआर बनाने पर 2.50 करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना है।
लागत 1500 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद सरिस्का में बनने वाले एलिवेटेड रोड पर करीब 1500 करोड़ रुपए की लागत आने की संभावना है। हालांकि इस प्रोजेक्ट की डीपीआर को अंतिम रूप देने पर एलिवेटेड रोड निर्माण की वास्तविक लागत का पता चल सकेगा, लेकिन यह प्रोजेक्ट सरिस्का ही नहीं पूरे प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण है।
इसलिए है एलिवेटेड रोड जरूरी सरिस्का बाघ परियोजना से होकर अलवर- जयपुर स्टेट हाइवे रोड गुजर रहा है। इस रोड पर रोडवेज बस एवं छोटे वाहनों के प्रवेश की अनुमति है। इस कारण दिन व रात के समय यहां वाहनों की आवाजाही रहती है। वहीं सरिस्का का जंगल होने के कारण बाघ, पैंथर एवं अन्य जीव कई बार सड़क क्रॉस करते हैं या फिर सड़क पर चलते रहते हैं। ऐसे में तेज गति से चलने वाले वाहनों से कई बार पैंथर व अन्य वन्यजीवों की टक्कर में मौत हो चुकी है। वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए सरिस्का को वाहन विहिन बनाने की जरूरत है और यह एलिवेटेड रोड निर्माण से ही संभव है।
डीपीआर की निविदा प्रक्रिया शुरू सरिस्का में एलिवेटेड रोड के लिए डीपीआर की निविदा प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एलिवेटेड रोड के लिए ऑनलाइन निविदाएं मांगी गई हैं। सत्येन्द्र सिंह अधीक्षण अभियंता, एनएच जयपुर खंड