कोर्ट की सख्ती से रुकेा सरिस्का में मानवीय दखल
अलवरPublished: Sep 13, 2023 11:01:40 pm
सरिस्का टाइगर रिजर्व में मानवीय दखल रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने उच्च स्तरीय समिति गठित कर 12 सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है। सुप्रीम कोर्ट ने स्व: प्रेरणा से उपाय ढूंढने को कमेटी बनाई है। जानिए न्यायालय की सख्ती कैसे रोकेगी सरिस्का में मानवीय दखल।


कोर्ट की सख्ती से रुकेा सरिस्का में मानवीय दखल
अलवर. सरिस्का टाइगर रिजर्व में मानवीय दखल ने बाघों के कुनबे पर ब्रेक लगाया है, यही कारण है कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में रहने वाली ज्यादातर बाघिन अभी तक मां नहीं बन पाई है। सरिस्का में गांवों के विस्थापन की प्रक्रिया धीमी होने के साथ ही पाण्डुपोल मंदिर में बड़ी संख्या में जाने वाले लोग भी समस्या का बड़ा कारण रहा है।यही कारण है कि सुप्रीम कोर्ट ने स्व:प्रेरणा से पाण्डुपोल मंदिर में आने वाले लाखों की समस्या का उपाय तलाशने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की समिति गठित की है।
सरिस्का टाइगर रिजर्व िस्थत पाण्डुपोल मंदिर में लाखों लोगों के आने की बात सरिस्का अधिकारी सुप्रीम कोर्ट में लिखित में बता भी चुके हैं। न्यायालय अब सरिस्का में स्थित मंदिर में आने वाले लाखों लोगों की समस्या का समाधान निकालने के प्रयास में जुटा है। सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में बनाई गई कमेटी भी इसी प्रयास का हिस्सा है।