अलवर में क्यूं गहर सकता है रोजगार का संकट
अलवरPublished: Oct 14, 2023 11:35:51 pm
अलवर जिले में सरिस्का के पास चल रही मार्बल की ज्यादातर खानों की संचालन सम्मति अप्रेल 2024 तक है, उन्हें फिर से यह रिन्यू करानी होगी। लेकिन संचालन सम्मति रिन्यू होने में सरिस्का के इको सेंसेटिव जोन का पेच अटक सकता है। यदि खाने बंद हुई तो अलवर जिले में रोजगार का बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा।


अलवर में क्यूं गहर सकता है रोजगार का संकट
अलवर. सरकारों की ढुलमुल नीति के चलते अलवर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आगामी वर्ष में रोजगार का संकट गहरा सकता है। इसका कारण है कि सरिस्का के समीप ज्यादातर मार्बल की खानों की संचालन सम्मति ( सीटीओ ) की अवधि अप्रेल 2024 तक है। इसके बाद संचालन सम्मति रिन्यू में सरिस्का के इको सेंसेटिव जोन की बाधा आ सकती है। इसका नुकसान न केवल खान मालिकों को उठाना पड़ेगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले हजारों लोगों के सामने रोजगार का संकट उत्पन्न हो सकता है।