सरिस्का का हो विस्तार तो बढ़े बाघ
अलवरPublished: Jul 27, 2023 11:54:56 pm
सरिस्का टाइगर रिजर्व की अलवर बफर रेंज में अभी छह बाघ और उनकों घूमने के लिए क्षेत्र है करीब 350 वर्ग किमी। यहां बाघों की संख्या बढ़ने पर ज्यादा खुले जंगल की जरूरत होगी, इसलिए अलवर में शाहपुर रेंज को सरिस्का के अलवर बफर रेंज में शामिल करने की जरूरत है।


सरिस्का का हो विस्तार तो बढ़े बाघ
अलवर. सरिस्का टाइगर रिजर्व की अलवर बफर रेंज बाघों की नर्सरी है, यानी यहां नए बाघों को ठिकाना बनाने के लिए खुले जंगल की जरूरत है, ऐसे में बफर रेंज में अलवर वन मंडल की शाहपुर रेंज को जोड़ दिया जाए तो यहां बाघों की नए खेप तैयार होने में सहुलियत होगी।
अलवर शहर से टाइगर रिजर्व सरिस्का की अलवर बफर रेंज सटी है। करीब 350 वर्ग किलोमीटर में फैली यह रेंज बाघों के लिए सहज है। यही कारण है कि तीन- चार साल में ही बाघों का कुनबा छह तक पहुंच गया है। आगामी समय में यहां नए बाघों के आने की उम्मीद है।