बाघ अलवर के पास पहुंच गया, अधिकारी क्यूं हुए चितिंत
अलवरPublished: Sep 08, 2023 11:08:14 pm
सरिस्का टाइगर रिजर्व के अलवर बफर रेंज का बाघ एसटी-32 अलवर शहर के बिल्कुल पास पहुंच गया है। यह बाघ पहले भी आबादी क्षेत्र तक आ चुका है। अब सरिस्का प्रशासन थर्मल ड्रोन से मॉनिटरिंग करा रहा है, वहीं वनकर्मियों की टीम तलाश में जुटी है।


बाघ अलवर के पास पहुंच गया, अधिकारी क्यूं हुए चितिंत
अलवर. सरिस्का टाइगर रिजर्व की अलवर बफर रेंज का बाघ एसटी-32 पिछले चार- पांच दिनों से शहर के समीपवर्ती जयसमंद बांध के आसपास घूम रहा है। लोगों को जागरूक करने एवं किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए सरिस्का प्रशासन ने ग्रामीणों एवं किसानों को एडवायजरी जारी की है। बाघ की थर्मल ड्रोन कैमरों से तलाश की जा रही है, वहीं वनकर्मियों की टीम दिन रात मॉनिटरिंग में जुटी है। बाघ के पगमार्ग जयसमंद व लिवारी के आसपास खेतों में मिले हैं।