scriptSariska needs security, the government forgot in the budget | सरिस्का को सुरक्षा की दरकार, बजट में भूली सरकार! | Patrika News

सरिस्का को सुरक्षा की दरकार, बजट में भूली सरकार!

locationअलवरPublished: Feb 20, 2023 01:21:55 am

Submitted by:

Ramkaran Katariya

अलवर. सरिस्का बाघ परियोजना को लंबे समय से सुरक्षा की दरकार है, लेकिन सरकार का ध्यान इस ओर नहीं है। सरकार का ध्यान जमीनी सुरक्षा पर कम और आसमानी नजर पर ज्यादा है। यही कारण है कि पिछले दिनों राज्य बजट में सरकार ने सुरक्षा के नाम पर सरिस्का को मात्र वाइल्ड लाइफ सर्विलांस एवं एंटी पॉचिंग सिस्टम को मजबूत करने का भरोसा मिला। यहां वनकर्मियों की नफरी बढ़ाने पर मौन साधा जा रहा हैं और आसमान से निगरानी पर जोर दिया जा रहा है। यहां बाघों का कुनबा बढ़ा तो संभालना मुश्किल हो सकता है।

 सरिस्का बाघ परियोजना
सरिस्का बाघ परियोजना
अलवर. सरिस्का बाघ परियोजना को लंबे समय से सुरक्षा की दरकार है, लेकिन सरकार का ध्यान इस ओर नहीं है। सरकार का ध्यान जमीनी सुरक्षा पर कम और आसमानी नजर पर ज्यादा है। यही कारण है कि पिछले दिनों राज्य बजट में सरकार ने सुरक्षा के नाम पर सरिस्का को मात्र वाइल्ड लाइफ सर्विलांस एवं एंटी पॉचिंग सिस्टम को मजबूत करने का भरोसा मिला। यहां वनकर्मियों की नफरी बढ़ाने पर मौन साधा जा रहा हैं और आसमान से निगरानी पर जोर दिया जा रहा है। यहां बाघों का कुनबा बढ़ा तो संभालना मुश्किल हो सकता है। अभी दो बाघ और चार भालुओं का पुनर्वास भी कराना है। सरिस्का में वर्तमान में 25 बाघ हैं और 200 से ज्यादा पैंथर समेत अन्य वन्यजीव हैं। वहीं दो बाघ एवं चार भालुओं का पुनर्वास भी जल्द होना है। ऐसे में सरिस्का में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की जरूरत है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.