अलवरPublished: Jul 11, 2023 04:24:53 pm
Ramkaran Katariya
एनसीआर एरिया भले ही प्रदूषण की अधिकता से गैस चैम्बर बना रहो, लेकिन इसके अंतिम छोर पर स्थित सरिस्का इसे मात दे रहा है। यहां दूर-दूर तक हरियाली व स्वच्छ हवा तेज वेग से बहती है, वहीं ऑक्सीजन का उत्सर्जन भी हो रहा है। जिसका लाभ न केलव अलवर जिले की 44 लाख की आबादी को हो रहा है, बल्कि एनसीआर परिक्षेत्र के करीब 6 करोड़ से ज्यादा की आबादी सहित यहां दुनियाभर से आने वाले पर्यटकों को मिलता है। स्वच्छ वातावरण के साथ बाघों सहित अन्य वन्यजीवों की साइटिंग के दौरान उनकी अठखेलियां भी देखने को मिलती है।