scriptसरकार स्कूलों में पढ़ाई आई लाइन पर , प्राइवेट में बच्चे कम | school open and students progress in alwar | Patrika News
अलवर

सरकार स्कूलों में पढ़ाई आई लाइन पर , प्राइवेट में बच्चे कम

अलवर जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई पूरी तरह लाइन पर आ गई है जिनमें सभी बच्चे स्कूल आने लगे हैं। प्राइवेट स्कूलों में आने वाले बच्चों का प्रतिशत अब भी कम है। इस साल स्कूल कोरोना के कारण देरी से खुलने पर सिलेवस कम कर दिया गया है। अब अद्र्ध वार्षिक परीक्षाओं की तारीख घोषित होने का इंतजार है।अभी अद्र्ध वार्षिक परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग ने अभी तक कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किए हैं।

अलवरOct 04, 2021 / 09:11 pm

Dharmendra Adlakha

सरकार स्कूलों में पढ़ाई आई लाइन पर , प्राइवेट में बच्चे कम

सरकार स्कूलों में पढ़ाई आई लाइन पर , प्राइवेट में बच्चे कम

सरकार स्कूलों में पढ़ाई आई लाइन पर , प्राइवेट में बच्चे कम
अब सिलेवस पूरा करने की तैयारी, अद्र्धवार्षिक की बारी
अलवर.
अलवर जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई पूरी तरह लाइन पर आ गई है जिनमें सभी बच्चे स्कूल आने लगे हैं। प्राइवेट स्कूलों में आने वाले बच्चों का प्रतिशत अब भी कम है। इस साल स्कूल कोरोना के कारण देरी से खुलने पर सिलेवस कम कर दिया गया है। अब अद्र्ध वार्षिक परीक्षाओं की तारीख घोषित होने का इंतजार है।अभी अद्र्ध वार्षिक परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग ने अभी तक कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किए हैं।
सितंबर में विद्यार्थियों का प्रथम परीक्षा यानि टैस्ट ले लिया गया है तथा 22 सितंबर को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देश अनुसार लगभग 30 से 40 प्रतिशत पाठ्यक्रम भी कम हो गया है।इस बारे में शिक्षाविद् राजेश मुखीजा बताते हैं कि सभी शिक्षक अब पाठ्यक्रम पूर्ण कराने में लगे हुए हैं ।
दिवाली की छुट्टियां भी इस बार कम है। अद्र्ध वार्षिक परीक्षाएं नवंबर के बाद होती हैं तो पाठ्यक्रम पूर्ण हो जाएगा और विद्यार्थी अच्छे से तैयारी भी कर पाएंगे। कक्षा पहली से आठवीं तक कक्षाओं में अभी तक उपस्थिति शत प्रतिशत नहीं हो पाई है।
ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में आने वाले बच्चों की संख्या अधिक है। ऑन लाइन शिक्षण के माध्यम से कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों को वर्कशीट तथा गृह कार्य दिए गए थे लेकिन संसाधनों के अभाव में वे पर्याप्त अभ्यास नहीं कर पाए हैं । अलवर जिले में पंचायत चुनाव के कारण कुछ शिक्षकों की ड्यूटी व्यवस्था में लगी होने के कारण इससे कई विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य प्रभावित होगा।

Home / Alwar / सरकार स्कूलों में पढ़ाई आई लाइन पर , प्राइवेट में बच्चे कम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो