पुलिस ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के एक राजकीय बालिका विद्यालय में निजी संस्था की ओर से लगाए गए कम्प्यूटर अनुदेशक अंकित बैरवा विद्यालय में पढऩे वाली बालिकाओं को बहला फुुसलाकर अपने घर बुलाता और उनके साथ यौन शोषण करता। पिछले दिनों कक्षा अध्यापिका द्वारा परिजनों को बालिकाओं के अनुपिस्थत होने की सूचना देने पर घटना का पता चला। परिजनों नेे दो दिन पहले बालिकाओं के रास्ते से लापता होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने छह घंटे बाद बालिकाओं से दस्तयाब कर उनसे पूछताछ की। जिसमें बालिकाओं ने पुलिस के सामने पूरी घटना बता दी। इसके बाद पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर अपहरण, बलात्कार और पोक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी कम्प्यूटर अनुदेशक अंकित बैरवा को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। आरोपी पिछले चार साल से बालिका स्कूल में कार्यरत था। कार्यवाहक प्रधानाचार्य के आते आरोपी को मात्र एक माह में ही बाहर का रास्ता दिखा दिया।
आठ-दस लड़कियों के वीडियो चेट मिले सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस पूछताछ में आरोपी द्वारा आठ-दस स्कूली बालिकाओं से वीडियो कॉङ्क्षलग, मैसेज चैट और मोबाइल पर बात होने की बात भी सामने आई है। वहीं, इस घटना से कस्बे में भारी आक्रोश है। घटना की गंभीरता को देेखते हुए थानाप्रभारी ने उच्च अधिकारियों को मामले सेे अवगत करवाया व विभिन्न टीमों का गठन कर अभियुक्त को 45 घंटोंं में दबोचकर सलाखों के पीछे भेज दिया। मामले की जांच उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी द्वारा की जा रही है।
स्कूली बालिकाओं से यौन शोषण मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
- तेजस्वनी गौतम, जिला पुलिस अधीक्षक, अलवर।
- तेजस्वनी गौतम, जिला पुलिस अधीक्षक, अलवर।