scriptखुशखबरी: अलवर में नया सफारी रूट शुरु हुआ, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा | Alwar New Safari Route Started | Patrika News

खुशखबरी: अलवर में नया सफारी रूट शुरु हुआ, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

locationअलवरPublished: Jan 22, 2022 10:01:41 pm

Submitted by:

Hiren Joshi

देश- विदेश में ख्याति पा चुके सरिस्का बाघ परियोजना में पर्यटकों को लुभाने के लिए शनिवार को अलवर से सटे बफर जोन के प्रवेश द्वार पर सफारी के लिए नया रूट शुरू कर अलवरवासियों को बड़ी सौगात दी है। सही मायने में अलवर का यही भविष्य है।

Alwar New Safari Route Started

बाघ देखने के लिए सरिस्का नहीं, अलवर शहर में ही आप देख सकेंगे बाघ

देश- विदेश में ख्याति पा चुके सरिस्का बाघ परियोजना में पर्यटकों को लुभाने के लिए शनिवार को अलवर से सटे बफर जोन के प्रवेश द्वार पर सफारी के लिए नया रूट शुरू कर अलवरवासियों को बड़ी सौगात दी है। सही मायने में अलवर का यही भविष्य है।
अलवर से सटे बफर जोन में अब सफारी के लिए दो रूट

सरिस्का का बफर जोन अलवर से सटा हुआ है। यहां बारां लिवारी से शनिवार को एक रूट का शुभारंभ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली के हाथों कराया। बाद में पर्यटकों का माला पहनाकर स्वागत किया और सफारी के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अलवर बफर जोन का नया रूट बारां लिवारी से शुरू होकर सिलीसेढ़ के पास तक तथा बाला किला के पीछे सुगन होदी तक जाएगा। वर्तमान में इसी रूट के इर्द- गिर्द तीन बाघ, बाघिन का विचरण है। अब अलवर बफर जोन में सफारी के लिए दो रूट हो चुके हैं। वहीं सरिस्का में तीन और नए रूट खोलने के प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे गए हैं। सरिस्का टाइगर रिजर्व के बफर जोन में नया रूट खुलने से स्थानीय ग्रामीणों की आय का स्रोत बढ़ेगा, वहीं पर्यटकों को सरिस्का टाइगर रिजर्व के प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने का अवसर मिलेगा और कोर क्षेत्र पर दवाब भी कम होगा।
अलवर का होगा विकास-

इस नए सफारी मार्ग से अलवर शहर में विकास तेज होगा। यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और उन्हें सरिस्का की बजाए यही बाघ दिखने लगेंगे। इससे अलवर में पर्यटन उद्योग तेजी से विकसित होगा। अलवर के लिए यह अच्छा अवसर बताया जा रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो