छह युवकों ने मिलकर छात्रों को अगवा कर किया गैंगरेप, चार पकड़े गए
महिला अपराध मामलों के एएसपी जांच करने पहुंचे
अलवर
Published: March 05, 2022 01:18:25 am
अलवर. भिवाड़ी पुलिस जिला क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को स्कूल से घर लौटती नाबालिगछात्रा को कुछ युवक बहला फुसलाकर बाइक पर बैठाकर अगवा कर ले गए। युवकों ने छात्रा से एक गांव में बंद पड़े होटलनुमा कमरे में ले जाकर बारी-बारी से बलात्कार किया। पीडि़ता के परिजनों ने देर रात पुलिस थाने में गैंगरेप का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने शुक्रवार को गैंगरेप का मुख्य आरोपी सहित चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो युवकों की तलाश जारी है।
थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि गैंगरेप में शामिल छह युवकों में से मुख्य आरोपी अंकित पंडित, लख्मी प्रजापत, सुरेन्द्र आहूजा, राकेश राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ व अन्य आरोपियों की जांच पड़ताल में जुटी है। मुख्य आरोपी को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी अंकित पंडित व नीशू उर्फ निशांत है। निशांत को भी डिटेन कर लिया है। निशांत की दिल्ली में छुपे होने की लोकेशन बताई जा रही है। पुलिस टीमें देहली रवाना हुई है। इस मामले में शुक्रवार को भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से महिला अपराध अधिकारी एएसपी अतुल साहू को मौके पर जांच के लिए भेजा है। एएसपी शाहू ने डीएसपी महावीर सिंह शेखावत और थानाधिकारी से मामले की जानकारी जुटाई। घ् उन्होंने ने पत्रकारों से मामले पर बात करते हुए कहा कि घटना को लेकर दर्ज हुए मामले में तेजी से कार्रवाई की जा रही है। घटना में सामने आए सहयोगियों आरोपियों को लेकर पूछताछ कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। घटना की निष्पक्षता से जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इधर, पुलिस ने पीडि़ता के बयान दर्जकर व मेडिकल कराया। घटना की तस्दीक व अन्य पहलुओं पर जांच पड़ताल जारी है।
नशीला पदार्थ पिलाकर बलात्कार कर वीडियो बनाया, मामला दर्ज
अलवर. जिले के एक ग्रामीण थाना क्षेत्र में नशीला पदार्थ पिलाकर बलात्कार कर वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मामला दर्ज कराया गया है। पीडि़ता ने मामला दर्ज कराया कि वह गत एक मार्च को दिन में करीब 12 बजे सरसों के खेतों में चारा लेने के लिए गई थी और उसकी ग_र में गांठ बांध रही थी। तब वहां न्यार की गठरी उठाने के बहाने उसकी गांव का आरोपी आया और कहने लगा कि पहले यह ठंडा पी ले तो मैं तेरी गठरी उठवा दूंगा। उस दोपहर के समय में गर्मी होने के कारण पीडि़ता ने वह ठंडा पी लिया। थोड़ी ही देर में वह बेहोश हो गई और आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया और नग्नावस्था के वीडियो भी बना ली।
पीडि़ता के होश में आने के बाद आरोपी उसे कहने लगा कि उसने वीडियो बना लिया है और मोबाइल में वीडियो दिखाने लगा और कहने लगा कि जेठानी को भी मेरे समक्ष पेश कर वरना वीडियो वायरल कर दूंगा। पीडि़ता डरी डरी घर पहुंची और आपबीती अपने घर वालों को बताई। इसके बाद पीडि़ता व उसका परिवार थाने में पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पदार्थ पिलाकर बलात्कार कर वीडियो बनाया, मामला दर्ज

छह युवकों ने मिलकर छात्रों को अगवा कर किया गैंगरेप, चार पकड़े गए
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
