गांवों के सरकारी कार्यालयों में बढ़ेगी काम की गति
अलवरPublished: Dec 11, 2022 01:53:19 am
इसी माह शुरू होगा ऑप्टिकल फाइबर लाइन डालने का काम
ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट चालू होने से लोगों को मिल सकेगा लाभ


गांवों के सरकारी कार्यालयों में बढ़ेगी काम की गति
अलवर. शहरी क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों की तरह अब ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी कार्यालयों में भी कामकाज की गति बढ़ सकेगी। इसका कारण जिले की 493 ग्राम पंचायत में से पहले चरण में 461 को इंटरनेट की सुविधा से जोडऩा है। ग्राम पंचायत पर अभी तक राजीव गांधी सेवा केंद्र पर ही इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध थी, लेकिन अब शिक्षा, पुलिस, चिकित्सा, कृषि विभाग, ग्राम पंचायत भवन व अन्य सरकारी कार्यालयों में इंटरनेट की सुविधा जल्द उपलब्ध हो सकेगी।