scriptखिलाडिय़ों के साथ भेदभाव के खिलाफ भूख हड़ताल शुरु | Start of hunger strike against discrimination with players | Patrika News

खिलाडिय़ों के साथ भेदभाव के खिलाफ भूख हड़ताल शुरु

locationअलवरPublished: Jul 09, 2019 10:25:43 pm

Submitted by:

Dharmendra Adlakha

युवा खेल विकास समिति की ओर से मंगलवार को प्रात: 7 बजे से शहीद स्मारक पर खिलाडियों के साथ हो रहे बॉस्केटबॉल संघ के भेदभाव के खिलाफ भूख हड़ताल शुरु हुई।

Start of hunger strike against discrimination with players

खिलाडिय़ों के साथ भेदभाव के खिलाफ भूख हड़ताल शुरु

युवा खेल विकास समिति की ओर से मंगलवार को प्रात: 7 बजे से शहीद स्मारक पर खिलाडियों के साथ हो रहे बॉस्केटबॉल संघ के भेदभाव के खिलाफ भूख हड़ताल शुरु हुई।

भूख हड़ताल पर बैठने वाले सचिव रजनीश जैमन ने बताया कि बास्केटबॉल संघों की ओर से आपसी मेलजोल, अपने अपने बच्चों को खिलाकर लाना और बच्चों को दूसरे कोच के साथ खेलने से मना करने जैसे काम किए जा रहे हैं जो कि बहुत गलत है।
उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि बास्केटबॉल खेल संघों में पूर्व में हुई जांचों की जांच करवाकर निष्पक्ष कार्रवाई की जाए। जांच कमेटी गठित होने पर उसकी समय सीमा निर्धारित हो। इस मौके पर राजू पारीक, बलराम यादव, दुर्गेश शर्मा, सुधीर, मोनू, आशिष भाल, संजीव,निरंजन यादव, राहुल मीणा, अशोक धनकड, अमनदीप आदि खिलाडी उपस्थित थे।
भूख हड़ताल पर बैठने वाले सचिव रजनीश जैमन ने बताया कि बास्केटबॉल संघों की ओर से आपसी मेलजोल, अपने अपने बच्चों को खिलाकर लाना और बच्चों को दूसरे कोच के साथ खेलने से मना करने जैसे काम किए जा रहे हैं जो कि बहुत गलत है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो