अलवर

ऑनलाइन के फेर में अटका भुगतानपोस्ट ऑफिस में पैसे निकालने में जनता को आ रहे पसीने

पोस्ट ऑफिस में जमा अपने पैसे को लेने के लिए लोगों को बार बार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं

अलवरMar 03, 2018 / 04:18 pm

Prem Pathak

अलवर. जनता की मेहनत की गाढ़ी कमाई इन दिनों ऑनलाइन के फेर में अटक गई है। पोस्ट ऑफिस में ऑनलाइन का काम पिछले सप्ताह से शुरु किया गया है। लेकिन अभी पोस्ट ऑफिसों में यह व्यवस्था सुचारू रुप से सहीं नहीं हो पाई है। जिसके चलते पोस्ट ऑफिस के एजेंटो ंव खाताधारकों को परेशानी हो रही है। सबसे बड़ी परेशानी यह है कि अंतिम तिथि तक यदि एजेंट आदि पैसे जमा नहीं कराते हैं तो पैनल्टी लग सकती है।अपने बूरे समय के लिए लोगों ने जो पैसा बचाया वो उन्हें समय पर नहीं मिल पा रहा है। शहर के पोस्ट ऑफिस में जमा अपने पैसे को लेने के लिए लोगों को बार बार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। जिनकी आरडी पूरी हो गई है उसका भुगतान भी समय पर नहीं किया जा रहा है । इतना ही नहीं सेविंग और आरडी के नए खाते भी पिछले काफी समय से नहीं खोले जा रहे हैं। पोस्ट ऑफिसो ंकी धीमी कार्यशैली के चलते जनता का विश्वास यहां से डगमगाने लगा है।सोमवार को मनुमार्ग स्थित पोस्ट ऑफिस में बड़ी संख्या में लोग अपनी आरडी की राशि जमा कराने के लिए पहुंचे । लेकिन पोस्ट मास्टर ने उसे लेने से मना कर दिया। मौके पर मौजूद घनश्याम शर्मा ने बताया कि मेरे पैर का ऑपरेशन हुआ है मुझे आरडी के पैसे देने में एक सप्ताह से टालमटोल कर रहे हैं। मुझे पैसे की बहुत परेशानी है। शहर में वर्तमान में करीब 10 पोस्ट आफिस संचालित किए जा रहे हैं। जो कि जिला मुख्यालय सचिवालय, देहली दरवाजा, पुलिस लाईन, मनुमार्ग, बांसवाली गली सहित अन्य जगहों पर संचालित किए जा रहे हैं। इन सभी में इस तरह की समस्याएं आ रही है। जिससे खाताधारक व पोस्ट ऑफिस एजेंट परेशान हो रहे है। अब तो डाक घरों में अभी रुपए जमा करवाने में लोगों परेशानी हो रही है।

Home / Alwar / ऑनलाइन के फेर में अटका भुगतानपोस्ट ऑफिस में पैसे निकालने में जनता को आ रहे पसीने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.