scriptअलवर जिले में इन दिनों है परीक्षाओं का माहौल, एक चौथाई आबादी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटी | students doing preparation of exam | Patrika News

अलवर जिले में इन दिनों है परीक्षाओं का माहौल, एक चौथाई आबादी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटी

locationअलवरPublished: Mar 20, 2018 11:51:00 am

Submitted by:

Prem Pathak

बच्चों से लेकर युवाओं में परीक्षाओं का जोर

students doing preparation of exam
मार्च और अपे्रल माह परीक्षाओं के नाम रहेगा। अलवर जिले की करीब 40 लाख आबादी में से इन दिनों एक चौथाई 10 लाख से ज्यादा आबादी परीक्षाओं में व्यस्त है। कई कक्षाओं की परीक्षाएं हो रही हैं तो कई विद्यार्थी परीक्षा दे चुके हैं। जिले में 40 वर्ष की उम्र तक के युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।
अलवर जिला मुख्यालय पर इन दिनों करीब 35 हजार युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इसके साथ ही जिले की सभी तहसील मुख्यालयों पर युवाओं को तैयारी करवाने के लिए कोचिंग संस्थान खुल गए हैं। अलवर जिले के हजारों की संख्या में युवा जयपुर व दिल्ली जाकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस बारे में शिक्षाविद् डॉ.फरमान अली का कहना है कि इन दिनों युवा शिक्षक, व्याख्याता, दिल्ली पुलिस, महिला पर्यवेक्षक, आरएएस तथा रेलवे की तैयारियों में व्यस्त हैं। बहुत से युवा घर में ही तैयारी कर रहे हैं।
इतने विद्यार्थी देंगे विश्वविद्यालय की परीक्षाएं
विद्यार्थी- 1 लाख 30 हजार युवा
आठवीं बोर्ड की परीक्षा- 70 हजार
पांचवीं बोर्ड की परीक्षा- 70 हजार
दसवीं और बारहवीं बोर्ड के परीक्षार्थी- एक लाख 10 हजार
सीबीएसई के कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षार्थी- 5 हजार
सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी

कक्षा 1 से 9 तथा ग्यारहवीं वाले- 1 लाख 10 हजार
गैर सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थी
कक्षा 1 से 10 वीं तक- 1 लाख 65 हजार
सीबीएसई स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थी- 35 हजार
शिक्षक सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी
कर रहे अलवर जिले में युवा- 3 लाख 55 हजार
नकल के मामले निरन्तर बढ़ रहे हैं जिसको देखते हुए यह बात सामने आ रही है कि अब मेहनत करने वाले नौकरी नहीं पा रहे हैं जबकि नकल करने वाले आगे बढ़ रहे हैं। सरकार को युवाओं की यह निराशा अब समाप्त करनी होगी जिसके लिए उपयुक्त समय है।
-रविन्द्र चौधरी, जिला संयोजक, राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ, अलवर।
सरकार को नकल के मामले रोकने के लिए अब कारगर कदम उठाने चाहिए। अब सरकार को इस मामले में नीतिगत निर्णय लेना चाहिए कि वे प्राइवेट संस्थाओं से ऐसे काम नहीं करवाएंगे।
-नरेन्द्र सिंह नरुका, बेरोजगार संघर्ष समिति, अलवर।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो