अलवर

छात्रा उच्च शिक्षा प्राप्त कर माता-पिता का नाम रोशन करें

साइकिल वितरण समारोह

अलवरOct 16, 2019 / 02:01 am

Shyam

अलवर. नारायणपुर राजकीय बालिका स्कूल में साइकिल वितरण करती विधायक ।


अलवर. मुख्यमंत्री नि:शुल्क साइकिल योजना के तहत नारायणपुर कस्बा स्थित राजकीय बालिका सीनियर सैकेंडरी स्कूल में मंगलवार को 41 बालिकाओं को साइकिल वितरित की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बानसूर विधायक शकुन्तला रावत थी।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने उपस्थित छात्राओं से उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने माता-पिता का नाम रोशन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य कराए जाएंगे। शाला प्रधानाचार्य इन्द्रराज गुर्जर ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए साइकिलों का वितरण करवाया। इस मौके पर नारायणपुर सरपंच निर्मल देवी, बसई जोगियान सरपंच श्याम सिंह, बामनवास कांकड़ सरपंच प्रतिनिधि मुकेश कुमार गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र प्रसाद रैगर, बलवीर यादव, पूर्व उप प्रधान मातादीन गुर्जर, राजेश फ ागणा, सुबेसिंह सोलंकी, हीरालाल धाबाई सहित स्कूल स्टॉफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।
प्रतापगढ़. आगर गांव में स्थित राउमावि में मंगलवार को साइकिल वितरण कार्यक्रम हुआ। प्रधानाचार्य निर्मला आढा ने बताया कि बेटियों के लिए सरकारी योजनांतर्गत 67 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.