scriptSuch 'Abhay Command' government's treasury is filling | ऐसी 'अभय कमांड' सरकार का भर रहा खजाना | Patrika News

ऐसी 'अभय कमांड' सरकार का भर रहा खजाना

locationअलवरPublished: May 18, 2023 12:27:02 pm

Submitted by:

Sujeet Kumar

अलवर. पुलिस का अभय कमांड सेंटर अपराधों पर निगरानी ही नहीं रख रहा, बल्कि सरकार के खजाने को भरने में भी मदद कर रहा है। जी हां, अभय कमांड सेंटर के सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पुलिस ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काट रही है। अब तक अभय कमांड सेंटर द्वारा काटे गए चालानों से सरकार के खजाने में लाखों रुपए जमा हो चुके हैं।

ऐसी 'अभय कमांड' सरकार का भर रहा खजाना
ऐसी 'अभय कमांड' सरकार का भर रहा खजाना

- शहर में अभय कमांड सेंटर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से काट रहा वाहनों के चालान

अलवर. पुलिस का अभय कमांड सेंटर अपराधों पर निगरानी ही नहीं रख रहा, बल्कि सरकार के खजाने को भरने में भी मदद कर रहा है। जी हां, अभय कमांड सेंटर के सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पुलिस ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काट रही है। अब तक अभय कमांड सेंटर द्वारा काटे गए चालानों से सरकार के खजाने में लाखों रुपए जमा हो चुके हैं।
जानकारी के अनुसार अलवर शहर में करीब 375 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिनमें 53 पीटीजेड कैमरे शामिल हैं। इनमें से करीब 370 सीसीटीवी कैमरे पुलिस कंट्रोल रूम में बने अभय कमांड सेंटर से सीधे जुड़े हुए हैं। यानि कि इन सीसीटीवी कैमरों की लाइव रेकॉर्डिंग अभय कमांड सेंटर में बैठकर स्क्रीन पर देखी जा सकती है। पुलिस की ओर से इन सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल अपराधों पर निगरानी के साथ-साथ शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में भी लिया जा रहा है। अभय कमांड सेंटर के सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पुलिस रोजाना शहर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.