scriptsuffering from drinking water problem | पढऩा तो पड़ेगा... राज्यपाल, सीएम सहित कई नेताओं को किए ई-मेल, फिर भी क्यों रहे तमाम प्रयास फेल | Patrika News

पढऩा तो पड़ेगा... राज्यपाल, सीएम सहित कई नेताओं को किए ई-मेल, फिर भी क्यों रहे तमाम प्रयास फेल

locationअलवरPublished: May 27, 2023 12:37:08 am

Submitted by:

Ramkaran Katariya

सूबे का सिंहद्वार कहे जाने वाले अलवर जिले में पानी की कहानी न केवल हास्यास्पद है, बल्कि चौकाने वाली भी है। स्थिति यह है कि कलक्टर की जनसुनवाई से लेकर राज्यपाल व मुख्यमंत्री सहित तमाम राजनेताओं से ई-मेल के जरिए समस्या के निराकरण की गुहार लगा चुके हैं, पर समस्या जस की तस है।

  पेयजल समस्या से त्रस्त
पेयजल समस्या से त्रस्त
अलवर. शहर के नंगली कोता मोहल्ले में आमजन पेयजल समस्या से त्रस्त हैं। यहां कई साल से खारे पानी की सप्लाई हो रही है। ऐसे में बस्ती के लोग पीने का पानी भी आसपास के क्षेत्रों से लाकर काम में ले रहे हैं। मोहल्ले में कुछ घर ऐसे भी है, जहां खारा पानी भी नसीब नहीं हो रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.