सरकार को करोड़ों का चूना लगा रहे सरकारी शिक्षक, लेकिन विद्यार्थियों का हाल जानकर आप ही हो जाएंगे हैरान
अलवर में शिक्षकों के वेतन पर करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी परिणाम सिफर आ रहा है।

अलवर में सरकारी स्कूलोंं पर प्रतिमाह करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी इन स्कूलों के विद्यार्थी गैर सरकारी स्कूलों से फिसड्डी साबित हो रहे हैं। पांचवीं बोर्ड परीक्षा में अधिकतर विद्यार्थी गणित और अंग्रेजी के विषय में बहुत कम अंक आए हैं। इनमें ऐसे भी विद्यार्थी हैं जिनको गिनती तक नहीं आती और ना ही अंग्रेजी में एबीसीडी लिखना आती हैं। पांचवीं बोर्ड परीक्षा में ए प्लस ग्रेड प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में गैर सरकारी स्कूलों के 1649 विद्यार्थी थे जबकि सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थी 1151 थे। इसी प्रकार ए ग्रेड प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में गैर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी 21 हजार 635 तथा सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी 18048 थे। बी ग्रेड में भी गैर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी आगे रहे जिनमें 12 हजार 528 तो गैर सरकारी स्कूलों तथा सरकारी स्कूलों के 8 हजार 694 थे। सी ग्रेड की बात करें तो यहां भी सरकारी स्कूल के विद्यार्थी आगे आ नहीं पाए।
गणित व अंग्रेजी में पीछे रहे सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी
सरकारी स्कूलों के अधिकतर विद्यार्थी गणित व अंग्रेजी में ही कमजोर थे। इस विषय में विद्यार्थियों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम भी चलाए गए थे लेकिन इनके परिणाम सामने नहीं आए। सरकारी स्कूलों के 13 हजार 225 विद्यार्थी तो अंगे्रजी व गणित में कम अंक लेकर आए।
अब नोटिस की तैयारी
पांचवीं बोर्ड की परीक्षाओं में जिन स्कूलों के विद्यार्थियों की ग्रेड कम आई है, उनके सम्बन्धित शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए उन्हें नोटिस जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के माध्यम से दिए जाएंगे।
योगमाया सैनी, प्रभारी, पांचवीं बोर्ड परीक्षा, अलवर
पांचवीं बोर्ड में शामिल सरकारी स्कूल - 2 हजार 439,
पांचवीं बोर्ड में शामिल गैर सरकारी स्कूल - 1 हजार 797,
परीक्षा देने वाले विद्यार्थी - 71 हजार,
सरकारी प्राथमिक व उ. प्राथमिक विद्यालयों में ग्रेड द्वितीय के शिक्षक - 344
थर्ड ग्रेड लेवल 2 में शिक्षक - 3 हजार 842, शारीरिक शिक्षक - 153,
ग्रेड लेवल 1 में शिक्षक - 1152, प्रबोधक - 917, शिक्षाकर्मी- 18,
प्रबोधक शारीरिक शिक्षक - 25, महिला पैराटीचर- 48,
अलवर जिले में मॉडल स्कूल - 10, आदर्श विद्यालय - 512
अब पाइए अपने शहर ( Alwar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज