scriptथानागाजी गैंगरेप मामले में पुलिसकर्मियों की लापरवाही पर गिरी गाज, IG विनिता ठाकुर ने जारी किए आदेश | Thanagazi Rape Case Police Constables Transfer Out Of Range | Patrika News

थानागाजी गैंगरेप मामले में पुलिसकर्मियों की लापरवाही पर गिरी गाज, IG विनिता ठाकुर ने जारी किए आदेश

locationअलवरPublished: Jun 12, 2019 09:58:54 am

Submitted by:

Hiren Joshi

थानागाजी गैंगरेप प्रकरण में लापरवाही करने वाले कांस्टेबल के खिलाफ एक्शन लिया गया है।

Thanagazi Rape Case Police Constables Transfer Out Of Range

थानागाजी गैंगरेप मामले में पुलिसकर्मियों की लापरवाही पर गिरी गाज, IG विनिता ठाकुर ने जारी किए आदेश

अलवर. अलवर जिले सहित राजस्थान को शर्मसार करने वाले थानागाजी गैंगरेप प्रकरण को लेकर बड़ी खबर आई है। थानागाजी सामूहिक बलात्कार प्रकरण में पुलिस की लापरवाही उजागर होने के बाद पहली बार एक साथ अलवर के सात पुलिसकर्मियों का रेंज से बाहर तबादला किया गया है। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय में आईजी विनिता ठाकुर ने सोमवार रात को एक आदेश जारी किया।
आदेश के मुताबिक अलवर से अन्य रेंज में जाने वालों में उपनिरीक्षक बाबूलाल को अजमेर रेंज, सहायक उपनिरीक्षक रूप नारायण को अजमेर, कांस्टेबल महेश को श्रीगंगानगर, कांस्टेबल घनश्याम को भीलवाड़ा, कांस्टेबल बृजेन्द्र को राजसमंद, कांस्टेबल राजेन्द्र को पाली और कांस्टेबल रामरतन को बाड़मेर में लगाया लगाया गया है।
हाल ही सरकार ने संभागीय आयुक्त और डीआइजी सतर्कता की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद थानागाजी सामूहिक बलात्कार मामले में संबंधित पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच, 16 और 17 सीसी की कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसी के साथ इन पुलिसकर्मियों के रेंज से बाहर तबादला करने के भी निर्देश जारी किए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो