scriptप्रशासन ने दिन में खुलवाया रास्ता, शाम फिर कर लिया अतिक्रमण | The administration opened the way during the day, in the evening again | Patrika News

प्रशासन ने दिन में खुलवाया रास्ता, शाम फिर कर लिया अतिक्रमण

locationअलवरPublished: Nov 13, 2019 01:20:31 am

Submitted by:

Kailash

प्रशासन ने दिन में खुलवाया रास्ता, शाम फिर कर लिया अतिक्रमण

प्रशासन ने दिन में खुलवाया रास्ता, शाम फिर कर लिया अतिक्रमण

प्रशासन ने दिन में खुलवाया रास्ता, शाम फिर कर लिया अतिक्रमण


शाहजहांपुर. मुण्डऩवाड़ा कलां ग्रामपंचायत के गांव शहजादपुर में अनुसूचित जाति (मेघवाल) बस्ती से ग्रामपंचायत मुख्यालय को जोडऩे वाले आम रास्ते पर कुछ लोगों ने किए गए अतिक्रमण को सोमवार को मुण्डावर तहसीलदार एवं स्थानीय सरपंच की मौजूदगी में जेसीबी चला रास्ते को खुलवाया गया। अतिक्रमण हटाने के बाद लौटे प्रशासनिक लवाजमें के बाद रास्ते पर मलबा डालते ट्रेक्टरों को अतिक्रमियों ने रोका जाने पर ग्रामीण व अतिक्रमी आमने सामने उलझ गये। विवाद बढ़ता देख स्थानीय सरपंच ने पुलिस थाने व तहसील में अवगत करा पुलिस जाप्ता भिजवाने को कहा। जब मौके पर पुलिस जाप्ता पहुंचा तब अतिक्रमि भाग गए।
गौरतलब है कि मुण्ड़ावर तहसीलदार सूर्यकान्त शर्मा एवं स्थानीय सरपंच मनोरमा यादव की मौजूदगी में सोड़वास-अजरका मार्ग से शहजादपुर गांव की मेघवाल बस्ती से होकर ग्रामपंचायत मुख्यालय को जोडऩे वाले मार्ग पर अतिक्रमण कर लिया था। जिसकी ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी मुण्डावर को शिकायत करने पर सोमवार को तहसीलदार ने पैमाईश करवाकर पत्थर गढ़ी करवाते हुए अतिक्रमण पर जेसीबी चला मार्ग खुलवाया गया था। शहजादपुर से मुण्डनवाड़ा कलां गांव को जोडऩे वाला मार्ग राजस्व रेकार्ड में दर्ज होने के बावजूद जसाई निवासी ईश्वरङ्क्षसह, जगदीश वगैरह ने रास्ते हो अपने खेत का हिस्सा बताकर आमजन का आवागमन रोक दिया था। लोगों की शिकायत पर प्रशासन ने रास्ता खुलवा दिया। अतिक्रमण हटवाकर लौटे प्रशासनिक अधिकारियों के बाद रास्ते पर ग्रामपंचायत ने ट्रेक्टरों से मलबा डलवाया जा रहा था। इसी बीच अतिक्रमियों ने ट्रेक्टरों को रोक कर मलबा डालने से मना करते हुए रास्ते पर अपना हक जताने लगे। जिसकी शिकायत स्थानीय सरपंच मनोरमा यादव व प्रतिनिधि दिलीप यादव ने पुलिस व तहसीलदार को करनें पर पहुंची पुलिस के बाद रास्ते पर मलबा डाला जा सका। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी संजय यादव,ठेकेदार विक्रमङ्क्षसह चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि दिलीपङ्क्षसह यादव, प्रभाताराम ठेकेदार, रामवीर चौधरी, रामङ्क्षसह चौधरी, पूर्व पंच रामवतार चौधरी, महावीरङ्क्षसह, बेगराजसिंह, हवासिंह चौधरी, अमित कुमार , राशन डीलर संघ ब्लॉक अध्यक्ष सत्यनारायण यादव, हरीश ठेकेदार सहित बडी संख्या में ग्रामीण
मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो