scriptरेल फाटक के बार-बार बंद होने से वाहन चालक हो रहे परेशान | The drivers are getting upset due to the frequent closure of the rail | Patrika News

रेल फाटक के बार-बार बंद होने से वाहन चालक हो रहे परेशान

locationअलवरPublished: Dec 03, 2020 05:41:19 pm

Submitted by:

Shyam

रेलवे फाटक पर पुल नहीं होने से आ रही समस्या

रेल फाटक के बार-बार बंद होने से वाहन चालक हो रहे परेशान

रेल फाटक के बार-बार बंद होने से वाहन चालक हो रहे परेशान

अलवर. ओवरब्रिज नहीं बनने एवं राजगढ़- टहला मार्ग स्थित रेलवे फाटक के बार-बार बंद होने के कारण वाहन चालकों एवं लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार राजगढ़-टहला मार्ग पर रेलवे फाटक के बार-बार बंद होने के कारण सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ तथा वाहन जमा हो जाते हंै। बांदीकुई एवं अलवर की ओर से रेलगाडिय़ों के आने तथा जाने के बाद फाटक करीब आधा से एक घंटे बाद खुल पाता है। फाटक खुलते ही वाहनों के आमने-सामने आ जाने पर कई बार जाम लग जाता है। टहला मार्ग पर राजकीय महाविद्यालय, बीएड कॉलेज सहित अनेक विद्यालय हंै। जिसके चलते लोगों को परेशानी होती है। कई बार फाटक के बंद होने के कारण डिलीवरी तथा गम्भीर रूप से पीडि़त लोगों को राजगढ़ चिकित्सालय आने में दिक्कत होती है। टहला फाटक पर ओवरब्रिज के निर्माण के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के लिए 46.95 करोड़ का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है।

इस मार्ग से गुजरते हंै:

इस फाटक से नगरपालिका के वार्ड नम्बर एक व दो तथा टहला, थानाराजाजी, श्रीचन्दपुरा, कुण्डला, तालाब, मल्लाना, गोला का बास, खोहदरीबा, टोडा जयसिंहपुरा, श्यालुता, राजोरगढ़, नारायणी धाम, नीलकण्ठ, तिलवाड़, बलदेवगढ़, धीरोड़ा, नयागांव बोलका, धमरेड़ आदि गांवो के ग्रामीणों का आवागमन लगा रहता है। राजगढ़-टहला रेलवे फाटक से प्रतिदिन करीब चालीस हजार से अधिक वाहन गुजरते हंै। जिनमें मार्बल पत्थरों से भरे ट्रक, ट्रोले, ट्रैक्टर, जीप, कार, बस एवं दुपहिया वाहन गुजरते हैं।

करीब साठ बार बंद होता है फाटक

अलवर-बांदीकुई रेल लाइन पर होकर करीब साठ रेल गाडिय़ां सहित अन्य गाडिय़ां गुजरती है। जिसके चलते प्रतिदिन करीब साठ बार राजगढ़-टहला रेल फाटक बंद होता है।कई बार लाइनों के रख-रखाव एवं फाटक की मरम्मत के कार्य के चलते भी फाटक कई-कई घंटे बंद हो जाता है। कोरोना संक्रमण के चलते इस समय करीब पैंतीस रेलगाडिय़ां चल रही हंै।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो