घरवालों के कमरों की कुंडी लगाकर दिया चोरी को अंजाम : पीडि़त कुलदीप यादव ने बताया कि रात लगभग 11 बजे तक परिवार के सभी सदस्य जगे हुए थे। उसके बाद उसकी पत्नी, बेटा और बेटी तीनों घर की उपरी मंजिल पर सो गये और पीडि़त अकेला नीचे वाले कमरे में सो गया। रात को चोर पीछे से मकान पर चढ़े सबसे पहले चोरों ने जिन कमरों में परिवार के लोग सो रहे थे, उसकी बाहर से कुंडी लगाई। इसके बाद जिस कमरे में सामान रखा था उसका ताला तोड़ा और अलमारी सहित हर चीज को खंगाला। सुबह जागने पर देखा तो मेरे और बच्चों के कमरे के बाहर की कूंदी लगी हुई थी। पड़ोसी को फोन कर कमरों की कूंदी खुलवाई और देखा तो जिस कमरे में गहने व नकदी रखी हुई थी उसमें सारा सामान बिखरा हुआ था और जेवरात व नकदी गायब थी। जिसे देखकर पूरा परिवार सकते में आ गया।
ये हुआ माल चोरी : चोरी में सोने के 8 जोडी झूमके, दो दो तौले की 2 सोने की चेन, सवा चार तौला सोने का हार, 6 सोने की अंगूठी और 6 चांदी की अंगूठी, 7 जोड़ी चांदी की पायजेव, नथ और टिकड़ी, दो चांदी की बड़ी मूर्ति और दो चांदी की छोटी मूर्ति, 10 चांदी के सिक्के आदि सहित नकदी चोरी।
चोरी की सूचना पर एकत्रित हो गई ग्रामीणों की भीड़ : घर से सब कुछ चोरी हो जाने की जानकारी मिलने पर पूरा परिवार सदमें में आ गया। घर में मातम सा छा गया। चोरी की सूचना गांव में आग तरह फैल गई। सूचना मिलने पर सरपंच प्रतिनिधि जोगेन्द्र ङ्क्षसह यादव, पूर्व उपप्रधान विक्रम ङ्क्षसह यादव, समाजसेवी तेजङ्क्षसह पहलवान सहित काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गये। एकत्रित ग्रामीणों ने क्षेत्र में हो रही चोरी की वारदातों पर रोष जताया एवं पुलिस से चोरी की वारदात को शीघ्र खुलासा करने की मांग की।
बेटी शादी की तैयारी में जुटा था परिवार
पीडि़त पूर्व पंच कुलदीप ने अपनी बेटी का रिस्ता कर लिया और गोद भराई की रस्म अदा करने के बाद शादी की तैयारी में जुट कर धीरे धीरे सामान एकत्रित करने में जुटा हुआ था। हांलाकि अभी शादी की तारीख तय नहीं की गई है।
कैमरे में कैद नहीं हुए शातिर चोर
मकान के सामने दोनों मैन रास्ते और पीछे से मकान में प्रवेश करने वाले गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगाये हुए हैं। लेकिन अज्ञात शातिर चोर इन कैमरों से बचकर पीछे की दीवार से उपर वाली मंजिल में पहुंचकर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये।
मकान के सामने दोनों मैन रास्ते और पीछे से मकान में प्रवेश करने वाले गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगाये हुए हैं। लेकिन अज्ञात शातिर चोर इन कैमरों से बचकर पीछे की दीवार से उपर वाली मंजिल में पहुंचकर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये।