scriptमरीजों से ज्यादा चिकित्सा व्यवस्था ‘बीमार’ दावे कागजों में, आंखें मूंद रहे जिम्मेदार…. देखें फोटो गैलेरी …. | Patrika News
अलवर

मरीजों से ज्यादा चिकित्सा व्यवस्था ‘बीमार’ दावे कागजों में, आंखें मूंद रहे जिम्मेदार…. देखें फोटो गैलेरी ….

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दो माह से 2 डायलिसिस मशीन चिकित्सक व टेक्नीशियन के अभाव में कमरे में बंद है। यहां चिकित्सक व टेक्नीशियन हो तो मरीजों को राहत मिल सकती है। अभी डायलिसिस के लिए मरीजों को अलवर या अन्य जगह जाना पड़ रहा है। समय के साथ हजारों रुपए खर्च करने पड़ते हैं। वहीं सोनोग्राफी मशीन नहीं होने से मरीजों को ज्यादा पैसा खर्च कर बाहर से करना
पड़ती है।

अलवरMay 09, 2024 / 12:16 am

Kailash

1/5
गोङ्क्षवदगढ़: एक बेड पर दो से तीन मरीज, ओटी के उपकरण खराब
2/5
मौसम बदल जाने से कई तरह की बिमारियों के मरीज बढ़ रहे हैं। आम दिनों में ओपीडी 400 मरीज होते थे। लेकिन अब रोज 600 मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं।
3/5
जिला अस्पताल में प्रतिदिन आठ सौ से एक हजार मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। औद्योगिक क्षेत्र होने की वजह से अधिकांश मरीज प्रवासी श्रमिक हैं। सीएचसी को पहले उप जिला अस्पताल और दूसरे बजट में जिला अस्पताल में क्रमोन्नत किया है। सीएचसी की बिङ्क्षल्डग में संचालित होने की वजह से जगह की कमी है। इसलिए सिर्फ 32 बेड ही है।
4/5
तिजारा: दो डायलिसिस कमरे में बंद
5/5
बहरोड़: एक्स-रे मशीन खराब

Hindi News / Photo Gallery / Alwar / मरीजों से ज्यादा चिकित्सा व्यवस्था ‘बीमार’ दावे कागजों में, आंखें मूंद रहे जिम्मेदार…. देखें फोटो गैलेरी ….

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.