ग्राम सेवा सहकारी समिति व्यवस्थापक से बदमाशों ने हथियार के दम पर लूटे 10 लाख
बदमाशों ने कार पर गोली चलाकर दिया घटना को अंजाम
अलवर
Published: April 02, 2022 06:34:38 pm
अलवर. कोटकासिम थाना क्षेत्र के बिलहेड़ी गांव में तीन अज्ञात बदमाशों ने कोऑपरेटिव सोसायटी व्यवस्थापक पर फायरिंग कर 10 लाख रुपए लूट लिए। बदमाशों ने कोऑपरेटिव सोसायटी व्यवस्थापक पर घर जाते समय उसकी कार के सामने बाइक लगाकर कार के अगले शीशे पर तीन राउंड फायर किए, जिससे कार का शीशा चकनाचूर हो गया। साथ ही कार में रखे 10 लाख रुपए लेकर फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार बिलाहेड़ी के रहने वाले दयाराम यादव बघाना गांव में कोऑपरेटिव सोसायटी व्यवस्थापक है। वह देर शाम 7 बजे सोसायटी बंद कर दिनभर का केस एकत्रित कर बैग में रखकर अपने घर आ रहा था। तभी रास्ते में घात लगा कर बैठे तीन अज्ञात बदमाशों ने बिलाहेड़ी गांव से मात्र 200 मीटर की दूरी पर दसकी कार के सामने बाइक लगा दी और कार पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग से कार का अगला शीशा चकनाचूर हो गया। गनीमत रही कि दयाराम को गोली नहीं लगी। बाइक से उतर कर एक युवक ने उसकी कनपटी पर रिवॉल्वर लगा दी और उससे बैग छीनकर फरार हो गए। घबराए व्यवस्थापक ने 100 नंबर पर पुलिस को फोन लगाया तो काफी देर तक कंट्रोल रूम के नुमाइंदों ने फोन ही नहीं उठाया। करीब 10 मिनट बाद जब फोन उठा तो क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी कराई, लेकिन तब तक बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। सूचना पर एसपी शांतनु कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली और मामले की छानबीन शुरू की। देर रात तक पुलिस मौके पर ही चक्कर काट रही थी, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा पाई। पीडि़त दयाराम यादव ने बताया कि बाइक पर आए तीन बदमाशों में से दो के मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था। पुलिस नाकाबंदी करा बदमाशों की तलाश में लगी हुई है। कोटकासिम थानाधिकारी महावीरसिंह शेखावत ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंच जानकारी जुटाई और बदमाशों की तलाश प्रारंभ की। लूट की घटना में दयाराम यादव बदमाशों के हमले में बाल-बाल बच गया। कार का शीशा गोली लगने से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस बिलाहेड़ी गांव में बघाना को जाने वाले रास्ते पर पडऩे वाले घरों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

ग्राम सेवा सहकारी समिति व्यवस्थापक से बदमाशों ने हथियार के दम पर लूटे 10 लाख
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
