scriptविश्वविद्यालय छात्रसंघ की ओर से धरना दूसरे दिन भी जारी रहा |The picketing by the University Students' Union is continuing for the second day as well. | Patrika News
अलवर

विश्वविद्यालय छात्रसंघ की ओर से धरना दूसरे दिन भी जारी रहा

2 Photos
Published: March 06, 2023 10:59:22 pm
1/2

विश्वविद्यालय छात्रसंघ की ओर से धरना दूसरे दिन भी जारी रहा

 

अलवर. मत्स्य विश्वविद्यालय में छात्र, छात्र संघ अध्यक्ष व संचालकों का धरना दूसरे दिन सोमवार को भी जारी रहा। बीती रात्रि को भी छात्र कॉलेज गेट पर धरने पर बैठे रहे।

 

विश्वविद्यालय के छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय में अनेक अनियमितताओं के कारण छात्र परेशान हैं, कॉलेज में न तो समय पर कक्षाएं लगती है और ने ही अब तक कक्षाओं का समय निर्धारित किया गया। राजस्थान सरकार ने पेपरों में 100 प्रतिशत सिलेबस रखा है। ऐसे में न तो सिलेबस पूरा हुआ और न ही क्लास लग पाई।

 

प्रशासन और विश्वविद्यालय की ओर से नहीं आया कोई जवाब

 

विश्वविद्यालय के गेट पर मांगों को लेकर धरने पर बैठे छात्रों से बात करने न तो विश्व विद्यालय प्रशासन और न ही जिला प्रशासन का कोई प्रतिनिधि आया। छात्रों ने बताया कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक हम यहीं पर धरना देते रहेंगे। सोमवार को प्रशासन की ओर से सीआईडी टीम जांच के लिए पहुंची और छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगे पूरी हो सकेंगी।

2/2

विश्वविद्यालय छात्रसंघ की ओर से धरना दूसरे दिन भी जारी रहा

 

अलवर. मत्स्य विश्वविद्यालय में छात्र, छात्र संघ अध्यक्ष व संचालकों का धरना दूसरे दिन सोमवार को भी जारी रहा। बीती रात्रि को भी छात्र कॉलेज गेट पर धरने पर बैठे रहे।

 

विश्वविद्यालय के छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय में अनेक अनियमितताओं के कारण छात्र परेशान हैं, कॉलेज में न तो समय पर कक्षाएं लगती है और ने ही अब तक कक्षाओं का समय निर्धारित किया गया। राजस्थान सरकार ने पेपरों में 100 प्रतिशत सिलेबस रखा है। ऐसे में न तो सिलेबस पूरा हुआ और न ही क्लास लग पाई।

 

प्रशासन और विश्वविद्यालय की ओर से नहीं आया कोई जवाब

 

विश्वविद्यालय के गेट पर मांगों को लेकर धरने पर बैठे छात्रों से बात करने न तो विश्व विद्यालय प्रशासन और न ही जिला प्रशासन का कोई प्रतिनिधि आया। छात्रों ने बताया कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक हम यहीं पर धरना देते रहेंगे। सोमवार को प्रशासन की ओर से सीआईडी टीम जांच के लिए पहुंची और छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगे पूरी हो सकेंगी।

अगली गैलरी
बहन से मिलकर लौट रहे नहीं पहुंचे घर....... देखें फोटो गैलेरी
next
loader
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.