scriptthe railway station, if the barrier of the wall and quarter is removed | रेलवे स्टेशन के सामने दीवार व क्वार्टर की हटे बाधा तो चौड़ा हो रास्ता, वाहन भरें फर्राटा | Patrika News

रेलवे स्टेशन के सामने दीवार व क्वार्टर की हटे बाधा तो चौड़ा हो रास्ता, वाहन भरें फर्राटा

locationअलवरPublished: Jul 03, 2023 11:30:03 am

Submitted by:

susheel kumar

अलवर. चंडीगढ़ हो या फिर जयपुर। लखनऊ से लेकर भोपाल के रेलवे स्टेशन के सामने नजारा कुछ अलग है। सब कुछ व्यविस्थत है पर यहां दिनभर स्टेशन के सामने जाम के हालात रहते हैं। राजस्थान पत्रिका ने इसका अध्ययन किया तो पाया कि बिजलीघर चौराहे की ओर जा रहा मार्ग संकरा है जबकि दूसरी ओर डाक बंगला साइड का रास्ता चौड़ा है। संकरे मार्ग की राह में रेलवे के कुछ क्वार्टर व एक दीवार बाधा बनी है।

रेलवे स्टेशन के सामने दीवार व क्वार्टर की हटे बाधा तो चौड़ा हो रास्ता, वाहन भरें फर्राटा
रेलवे स्टेशन के सामने दीवार व क्वार्टर की हटे बाधा तो चौड़ा हो रास्ता, वाहन भरें फर्राटा
अलवर. चंडीगढ़ हो या फिर जयपुर। लखनऊ से लेकर भोपाल के रेलवे स्टेशन के सामने नजारा कुछ अलग है। सब कुछ व्यविस्थत है पर यहां दिनभर स्टेशन के सामने जाम के हालात रहते हैं। राजस्थान पत्रिका ने इसका अध्ययन किया तो पाया कि बिजलीघर चौराहे की ओर जा रहा मार्ग संकरा है जबकि दूसरी ओर डाक बंगला साइड का रास्ता चौड़ा है। संकरे मार्ग की राह में रेलवे के कुछ क्वार्टर व एक दीवार बाधा बनी है। एक्सपर्ट कहते हैं कि ये बाधा हट जाए तो प्रतिदिन हजारों से ज्यादा लोगों को राहत मिले। जाम से मुक्ति मिले। इसके लिए जिला प्रशासन से लेकर यूआईटी को कदम उठाने होंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.