सरिस्का में सुनाई देगी रणथंभौर की युवा बाघिन टी-134 की दहाड़
अलवरPublished: Mar 09, 2023 09:02:02 pm
अलवर. सरिस्का अलवर में रणथंभौर की युवा बाघिन टी-134 की दहाड़ अब सुनाई देगी। गुरुवार रात 8 बजे बाघिन सरिस्का पहुंच गई है। रणथंभौर से बाघिन को ट्रेंकुलाइज कर सरिस्का लाया गया है। युवा बाघिन के सरिस्का में आने के बाद बाघों का कुनबा 28 हो गया है। बाघिन का नया नाम एसटी-30 रखा गया है।


टेरिटरी की तलाश कर रही थी युवा बाघिन टी-134, इसलिए रणथंभौर से शिफ्ट कर भेजा सरिस्का में, नया नाम होगा ये
अलवर. सरिस्का अलवर में रणथंभौर की युवा बाघिन टी-134 की दहाड़ अब सुनाई देगी। गुरुवार रात 8 बजे बाघिन सरिस्का पहुंच गई है। रणथंभौर से बाघिन को ट्रेंकुलाइज कर सरिस्का लाया गया है। युवा बाघिन के सरिस्का में आने के बाद बाघों का कुनबा 28 हो गया है। बाघिन का नया नाम एसटी-30 रखा गया है।