scriptThe roar of Ranthambore's young tigress T-134 will be heard in Sariska | सरिस्का में सुनाई देगी रणथंभौर की युवा बाघिन टी-134 की दहाड़ | Patrika News

सरिस्का में सुनाई देगी रणथंभौर की युवा बाघिन टी-134 की दहाड़

locationअलवरPublished: Mar 09, 2023 09:02:02 pm

Submitted by:

Ramkaran Katariya

अलवर. सरिस्का अलवर में रणथंभौर की युवा बाघिन टी-134 की दहाड़ अब सुनाई देगी। गुरुवार रात 8 बजे बाघिन सरिस्का पहुंच गई है। रणथंभौर से बाघिन को ट्रेंकुलाइज कर सरिस्का लाया गया है। युवा बाघिन के सरिस्का में आने के बाद बाघों का कुनबा 28 हो गया है। बाघिन का नया नाम एसटी-30 रखा गया है।

टेरिटरी की तलाश कर रही थी युवा बाघिन टी-134, इसलिए रणथंभौर से ​शिफ्ट कर भेजा सरिस्का में, नया नाम होगा ये
टेरिटरी की तलाश कर रही थी युवा बाघिन टी-134, इसलिए रणथंभौर से ​शिफ्ट कर भेजा सरिस्का में, नया नाम होगा ये
अलवर. सरिस्का अलवर में रणथंभौर की युवा बाघिन टी-134 की दहाड़ अब सुनाई देगी। गुरुवार रात 8 बजे बाघिन सरिस्का पहुंच गई है। रणथंभौर से बाघिन को ट्रेंकुलाइज कर सरिस्का लाया गया है। युवा बाघिन के सरिस्का में आने के बाद बाघों का कुनबा 28 हो गया है। बाघिन का नया नाम एसटी-30 रखा गया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.